(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। सुरसा सीएचसी पर तैनात सफाई कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। स्वजन मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम न कराने को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।
शहर क्षेत्र के पूर्व सिविल लाइन कालोनी के कमलेश कुमार सीएचसी सुरसा में सफाई कर्मी थे। भाई लेखपाल ने बताया कि कमलेश तीन वर्ष से सुरसा सीएचसी पर तैनात थे। पत्नी सरोज ने बताया कि रविवार को कमलेश की तबीयत खराब थी। इसके बावजूद कमलेश सीएचसी पर ड्यूटी करने के लिए गए थे, जहां पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वहां पर मौजूद अन्य कर्मी कुछ समझ पाते तब तक कमलेश ने दम तोड़ दिया। सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक ने शव का पोस्ट मार्टम कराने के लिए कहा तो स्वजन नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामा की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। सीएचसी प्रभारी हेमंत राजपूत ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत लग रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
सुरसा सीएचसी में सफाई कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत
Read Time1 Minute, 38 Second