(मोनू शर्मा) उरई, जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास भवन सभागार में जनपद में संचालित विकास परख योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योज नाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि लक्ष्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग सी अथवा डी श्रेणी में हैं, वह इसी वित्तीय वर्ष में सुधार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नियमित एंटी लार्वा स्प्रे तथा फागिंग,जल जमाव की स्थिति का प्रभावी निस्तारण कराते हुए प्रतिदिन की रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में प्रगति धीमी होने के चलते पात्र लाभार्थियों की लिस्ट चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय समूह की महिलाओं को हस्तगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर की नियुक्ति में किसी भी विकास खंड अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय कम्युनिटी किचन का भौतिक सत्यापन किया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में निर्देशित किया गया था कि तालाबों को सुंदरीकरण माडल बनाया जाए जो अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण में पात्र लाभार्थियों चयनित किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हुआ मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए जा रहे आवासों पर सामने की दीवारों पर आवास का नाम लाभार्थियों का नाम व कोर्ड प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार निकल रहे हैं ऐसे विद्यालय चिन्हित कर स्टीमेट बनाकर अलग शिफ्ट किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लाक में पोषण वाटिका बनाए जाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 50 लाख धनराशि की अधिक लागत से परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जो परियोजनाएं बजट के अभाव में रुकी है उसके लिए शासन स्तर अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से भी पत्र भिजवाया जाए ताकि बजट उपलब्ध हो सके और निर्माण कार्य को गति दी जा सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा रिक्त राशन दुकानों की नियुक्ति न करने पर जिला पूर्ति अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों से रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिस विकासखंड में राशन की दुकानें रिक्त हैं उन सभी विकासखंड अधिकारियों के वेतन रोका जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राशन की रिक्त दुकानों का आवंटन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा वाले कार्यों को गति से कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं ऐसे कार्यों की लोकार्पण व शिलान्यास होने वाले कार्यों की सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य नवंबर वह दिसंबर में पूर्ण होने थे वह उसी समय पूर्ण किए जाएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बनाई जा रही बाउंड्री वॉल पर बाल पेंटिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेल मैदान विकसित किए जाएं। उन्होंने समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज रात सभी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण करते समय की फोटो भेजेंगे ताकि पता चल सके आप द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी गौशालाओं में अव्यवस्था ना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में प्रकाश, पानी, भूसा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी गौशालाओं में पानी भूसा आदि की व्यवस्था न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि गांव गांव में सर्वे किया जाए कि पशु पालक के घर में कितने पशु हैं यह रजिस्टर में अंकित किए जाएं उन्होंने कहा कि अगर पशुपालकों द्वारा अन्ना पशु छोड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित पशु को अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विकासखंड से 15 से 20 पशु सहभागिता में सुपुर्द किए जाएं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक आर के तिवारी, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता को मिले
Read Time8 Minute, 34 Second