माधौगढ (जालौन)। समाजवादी पार्टी की दस दिवसीय जनसंदेश यात्रा के प्रथम चरण के अभियान में द्वितीय दिन आज अहेता, मिझौना, सिहारी होते हुए माधौगढ़ क्षेत्र पहुंची। जहाँ पर बूथ लेबल समीक्षा कार्यक्रम, समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार एवं जन चैपालें आयोजित हुई जिसका जन समुदाय ने भरपूर सहयोग एवं समर्थन किया।
बैठक में प्रत्येक बूथ पर यह समीक्षा की गई कि अभी तक कितने नवयुवक या नवयुवतियां विधानसभा में मतदाता नहीं हैं। नवीन मतदाताओं को जोड़ने हेतु फार्म संख्या 6 भरकर उन्हें मतदाता सूची में अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही समाजवादी पार्टी का झंडा लोगों को देते हुए उन्हें उनके आवासों पर लगवाया गया। लोगों ने 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। आज संपर्क के दौरान अशोक राठौर के साथ चैपालों पर पप्पू मिश्रा, मुन्नी लाल प्रजापति मिझौना, राधे लाल राठौर आमखेड़ा, हरि कृष्ण दिवाकर अहेता प्रधान, हबीब चचा खरूसा, सुरेन्द्र सिंह सेंगर हदरुख, जगदीश पाल पतराही, सतीश राठौर तीतरा, कमलेश बोहदपुरा, नरेन्द्र राठौर सिहारी, ठाकुर प्रसाद पत्रकार सरावन, अर्जुन राठौर जगम्मनपुर, देवेन्द्र राठौर जालौन, प्रमोद विश्वकर्मा, डा. दयाराम राठौर, राजेन्द्र कठेरिया, सुरेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र यादव, उमेश राठौर मिझौना, टीकाराम माधौगढ़, रघुनंदन राठौर सिहारी, आनंद राठौर, टीकाराम, राम शंकर फौजी, कमलेश, नरेश, रामसिया, लालजी राम, शंकर सिंह, राम सिंह, दिलासा राम, राढ़ीराम राठौर माधौगढ़ आदि सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
दस दिवसीय समाजवादी जनसंदेश यात्रा दूसरे दिन पहुंची माधौगढ़ क्षेत्र
Read Time2 Minute, 31 Second