’धूमधाम से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में हुआ शिक्षकों का सम्मान’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 48 Second

(मनीष यादव) बहराइच। जनपद के तहसील कैसरगंज के हुकुम सिंह इंटर कालेज परिसर में शिक्षक दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य पर शिक्षक व कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. घनश्याम लाल श्रीवास्तव के संयोजकत्व में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापन एक पवित्र माध्यम है, इसके जरिए चरित्र निर्माण और व्यक्ति के भविष्य को संवारा जा सकता है। आदि काल से गुरुजनों की महत्ता ही सर्वोपरि रही है, गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही लोग अपने जीवन को अपने परिवार, समाज व देश के लिए कार्य करते हुए सार्थक करते हैं।
इसलिए हर व्यक्ति को अपने गुरुओं की सम्मान जरूर करना चाहिए तथा उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम लाल श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु का स्थान सदैव सर्वोच्च होता है, गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही लोग अपने अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। एक अच्छे शिक्षक की भी जिम्मेदारी है कि बगैर भेदभाव किए नीति नियमों पर चलकर वह सदैव अपने शिक्षार्थी के लिए उत्तम रास्ता चुनने में सहायक हो तथा उत्तम शिक्षा प्रदान करने के साथ उसका मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम को उप प्रधानाचार्य तेज नारायण, शिक्षक ज्ञान चंद कनौजिया, शिक्षक व साहित्यकार नीलेंद्र विक्रम सिंह, शिक्षक मोहम्मद हारुन, शिक्षक धुवराज सिंह, शिक्षिका डॉक्टर लतिका सिंह आदि ने संबोधित कर शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व समाजसेवी वी.पी.सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी शिक्षक व कर्मचारियों को डायरी व पेन उपहार स्वरूप दिया गया व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्मृति चिन्ह व उपहार डायरी पेन देकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार सिंह, अखिलेंद्र चैधरी, रंजीत कुमार वर्मा, राम शंकर सरोज, सुरेंद्र कुमार, अजीत कुमार सिंह, लवकुश कुमार यादव, शिक्षिका उमा देवी वर्मा, डाॅ.बबीता रानी श्रीवास्तव, रीता सिंह, विन्दू, व्यवसायिक वर्ग शिक्षक संपूर्णानंद गुप्ता, कमलेश कुमार सिंह, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, वित्तविहीन वर्ग शिक्षक बुधराज सिंह, अजय कुमार ओझा, निरंकार सिंह, शिव कुमार सिंह, भरत जी अवस्थी, शेखर श्रीवास्तव, मनोज कुमार वर्मा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी कमरुद्दीन, अशोक कुमार पाठक, विजय प्रताप सिंह, कुमार मंजुलम मिश्रा, दिनेश कुमार, राजमल, राम कृपाल, अनिल कुमार गौरव सिंह, अखिलेश कुमार, रमेश कुमार यादव, रामसूरत आदि उपस्थित रहे।

Next Post

निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू

(बु. […]
👉