गिरफ्तारी के बाद आफताब के अलग-अलग दावे और बयान, अब खुलेगा कत्ल का राज! साकेत कोर्ट ने नार्को टेस्ट की दी इजाजत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 24 Second
Nov 16, 2022
आफताब की गिरफ्तारी के बाद श्रद्धा की मौत को लेकर अलग-अलग दावे और बयान सामने आ रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से ये फैसला लिया गया, जिसके लिए कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।

दिल्ली पुलिस कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने पर को लेकर अदालत का रुख किया। जिसके बाद साकेत कोर्ट आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है। आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका अपने फोन के साथ घर से खुद ही निकली थी लेकिन ऑनलाइन लेनदेन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट ने सच्चाई सामने ला दी। आफताब की गिरफ्तारी के बाद श्रद्धा की मौत को लेकर अलग-अलग दावे और बयान सामने आ रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से ये फैसला लिया गया, जिसके लिए कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।

दिल्ली पुलिस ने कॉल सेंटर के कर्मचारी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मंगलवार को लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए आवेदन दिया था। नार्को टेस्ट के मामले में आरोपी की सहमति जरूरी है। इस बीच, एक सामाजिक कार्यकर्ता, जिसके साथ कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर ने मुंबई समुद्र तट सफाई अभियान में भाग लिया था, ने दावा किया है कि मृतक को अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर धोखा देने का शक था और सफाई अभियानों के दौरान वह चुप और अलग दिखाई देती थी।

Next Post

AAP का दावा- गुजरात में पार्टी कैंडिडेट का हुआ अपहरण, चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया

Nov […]
👉