(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ में पुलिस आयुक्त नगर लखनऊ के निर्देशन एवं पुलिस उपयुक्त (मध्य) डा0 खायती गर्ग एवं सहायक पुलिस आयुक्त आलमबाग विक्रम सिंह के कुशल प्रवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक आलमबाग अमरनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में गठित थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
दिन शुक्रवार को चेकिंग अपराद्दियों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मेट्रो कंट्रोल रूम की सूचना पर आलमबाग मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 पर ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी का0 संदीप कुमार 32 वी वाहिनी पी0एस0 सी0 व विकास कुमार स्टेशन ऑफीसर आलमबाग बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से मिले तथा जिनके द्वारा बताया गया कि सामान चेक करने वाली मशीन ग्दृठ 15 में चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो 0 साकिब पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मोतीपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर उम्र 21 वर्ष के बैग से 315 बोर के 3 अदद जिंदा कारतूस पाए गए हैं। इस सूचना पर बरामद कारतूस को कब्जे में लेकर चेक किया गया तो 315 बोर कारतूस के पेदे पर ठडड,ज्ञदृथ् लिखा पाया गया मो0 साकिब उपरोक्त से कारतूस रखने का अधिकार पत्र तलब किया गया तो नहीं दिखा सका तत्पश्चात समय लगभग 11रू55 बजे अभियुक्त मो0 साकिब पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मोतीपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर उम्र 21 वर्ष को उ0नि0 राजेश कुमार, हे0का0 दिनेश यादव, का0 विनय कुमार को गिरफ्तार कर थाना आलमबाग पर मु 0अ0स0 209ध्2021 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 साकिब उपरोक्त के विरुद्ध पंजकृीकृत किया गया।
लखनऊ आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 अभियुक्त गिरफ्तार
Read Time2 Minute, 38 Second