एबीवीपी ने किया श्री कृष्ण राधा डांस प्रतियोगिता का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

(राममिलन शर्मा) सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली जिले के लालगंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जन्माष्टमी के उपलक्ष में चंद्रशेखर मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज में सांस् कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम माता सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मुख्य अतिथि चंद्र शेखर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दीप प्रकाश शुक्ला, अभाविप के नगर अध्यक्ष केके दीक्षित, नगर उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा, विभाग सह छात्रा प्रमुख अंजली विश्व कर्मा, तहसील सहसंयोजक विकास त्रिवेदी तथा नगर मंत्री अंश गुप्ता ने पुष्प और दीप प्रज्वलन कियाद्य अभाविप रायबरेली जिले के लालगंज नगर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्ण राधा सज्जा प्रतियोगिता, दही हांडी प्रतियोगिता तथा श्री कृष्ण राधा डांस प्रति योगिता का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली विभाग की विभाग से छात्रा प्रमुख अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि वात् सल्यभाव, प्रेम, करुणा जैसे सोलह कलाओं से समाहित परमावतार योगेश्वर श्री कृष्ण के जन्मोत्सव ‘श्रीकृष्ण जन्मा ष्टमी’ के उपलक्ष में लालगंज नगर में श्री कृष्ण राधा डांस प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाद्य नगर संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता में ै.ै कंप्यूटर की टीम ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया तथा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर नगर उपा- ध्यक्ष सुमित यादव (एसएस कंप्यूटर के डायरेक्टर), अंकित गुप्ता, पार्श्व श्रीवास्तव, दयाल विशाल,ओमनी गुप्ता, तुलसी, अभी गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह, रमेश सिंह, सौम्या सिंह, प्राची साहू, अंशु, दिव्या तिवारी साक्षी सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

(मनीष […]
👉