यूनिवर्सल अकैडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(अली हैदर) बिजनौर। हर साल की भांति इस वर्ष भी यूनिवर्सल अकैडमी में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनमोहक तरीके से मनाया गया। बच्चों ने ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगि ताओं में भाग लिया और मन मोहक ढंग से प्रस्तुति दे सबका मन मोह लिया। कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक के छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा कृष्ण बलराम आदि अनेक पात्रों का किरदार निभाया।
कक्षा नर्सरी से प्रभजोत कौर, लावण्या, कक्षा एलकेजी से पार्थ, प्रतिक्षा, तरनजीत, सिद्धार्थ, शौर्य, धुव, आरव, कक्षा यूकेजी से मिस्टी, इशानी, तिथि, श्रव्य, रुद्रा, आयुष्मान, मनस, वेदांश, माधव, कनक, श्रेया, अक्षत, आरना, अंकुश आदि विद्या र्थियों ने भूमिका निभाई। कक्षा 1 आराध्य, सूर्यांश चैधरी, संयम, दीक्षांत व कक्षा दो से जानवी, प्रिंस आर्य, अभिनव अहलावत कक्षा 3 से देवांशी, विदुषी और तृषा ने सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा चार से आठ तक के छात्रों ने अपनी डांस की वीडियो बनाई इसके साथ साथ सुंदर कृष्ण मुकुट, कृष्ण झूला, कृष्ण बांसुरी बनाकर सबका मन मोह लिया कक्षा 4 से अगम, रुद्र प्रताप, राशिया, हर्षवद्र्दन, प्रभजोत, हरजोत, अर्णव, कृष्णा, आराध्य, कलश, अमनप्रीत, सिद्धि कक्षा 5 से दृष्टि राजपूत, अंश कुमार, अवनी ,रौनक, अक्षित, ऋषिका, आंशिक कक्षा 6 से रिधिमा, दक्ष, अक्षित, नमन कक्षा 7 से गीतांश, इशिका आदि छात्रों ने प्रस्तुति दी। सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य जी ने समस्त यूनिवर्सल परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएं दी और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम कराते रहने और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने का आश्वासन दिया।

Next Post

पी.एम. आवास योजना (शहरी) के 02 लाख 853 लाभार्थियों को मिली किश्तों की सौगात

लाभार्थियों […]
👉