सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के प्रसिद्ध श्लोक को मॉडिफाइड कर पढ़ा है। श्रीकृष्ण के गीता श्लोक की पैरोडी कर पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यदा यदा ही मोदिश्चय: मंदी भवति भारता: अभियुथनं अंध भक्त बेरोजगारी युगे युगे।
वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के प्रसिद्ध श्लोक को मॉडिफाइड कर पढ़ा है। श्रीकृष्ण के गीता श्लोक की पैरोडी कर पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यदा यदा ही मोदिश्चय: मंदी भवति भारता: अभियुथनं अंध भक्त बेरोजगारी युगे युगे।
इसी कड़ी में पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जहां बुलडोजर की जरूरत है, वहां बुलडोजर चले। रेत की खदानों में बुलडोजर की जरूरत है। महिलाओं के अपराधियों को बुलडोजर से कुचलने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार पर सवाल दागा है कि एमपी में पनप रहे दलालों पर बुलडोजर कब चलेगा।
वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 में सरकार पर जनता का बुलडोजर चलेग। कमलनाथ से बुलडोजर चलाना सीखा है। लेकिन नकल में अक्ल की जरूरत होती है। सरकारी माफियाओं पर बुलडोजर कौन चलाएगा। 12730 करोड़ रुपए बिना बिजली लिए बिजली कंपनियों को दिए गए। इस पर बुलडोजर कौन चलाएगा।