(प्रेम वर्मा) उन्नाव। जिला धिकारी उन्नाव व सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल के निर्देशन पर मुखबिर की गोपनीय सूचना पर शनिवार देर शाम को कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र में औषधि निरीक्षक सीतापुर नवीन कुमार व औषधि निरीक्षक उन्नाव अजय कुमार संतोषी ने मय पुलिस बल के साथ छापेमारी की। जिसमे वाहन संख्या न्च्78क्श्र6332 भ्वदकं ।उं्रम चालक सहित तीन अभियुक्त कोडिनयुक्त उंÛबविि सिरप के1560 बॉटल के साथ पकड़े गए जिसका कुल मूल्य लगभग 190000 रुपए है। अभियुक्तों से पूछताछ के उप रांत उनके बताए गए स्थान पर छापा डाला गया जहां पर उपरोक्त अभियुक्तों के पास से बिना लेबल के सिरप की कुछ बॉटल भी बरामद की गई जिनके पास लगभग 6०० खाली बोतल भी मय कैप बरामद की गई। उपरोक्त अभियुक्तों के पास सीलिंग मशीन भी बरामद की गई । मौके पर औषधियों के दो नमूने लिए गए जिन्हें जांच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व अन्य आईपीसी की धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर तीनों अभियुक्तो गौरव व सोनू व वाहन चालक को गिरिफ्तार किया गया। उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध विवेचना उपरांत ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत परिवाद दाखिल किया जाएगा। इस दौरान उप निरीक्षक रोहित कुमार, उपनिरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम सहित कांस्टेबल मुकेश मिश्रा, कृष्णा प्रताप मौजूद रहे।
छापेमारी कर पकड़ी गई लाखों की संदिग्ध दवायें तीन गिरफ्तार
Read Time2 Minute, 8 Second