अनंगपुर-शाहाबाद मार्ग गड्ढों में तब्दील

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 34 Second

परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन की चेतावनी दी

(धर्मेन्द्र सिंह) पचदेवरा, हरदोई। तहसील मुख्यालय शाहाबाद से बासितनगर, पिप रिया, अनंगपुर व क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
जगह-जगह बने बड़े बड़े गड्ढे अक्सर दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों से शिकायत की किंतु किसी के कान पर जूं नही रेंगा।
परेशान हाल ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में चेताया कि यदि क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत यथाशीघ्र नही कराई गई तो वे सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
शाहाबाद तहसील मुख्या लय के शाहाबाद पाली रोड से बासितनगर, भदासी, कुंडी, पिपरिया, अनंगपुर, आदि पछोहे के एक सैकड़ा से अधिक गांवों को जोड़ने वाला करीब 15 किमी संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
हालात यह है कि उक्त मार्ग पर बने बड़े बड़े गड्ढों में अक्सर दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटहिल हो जा रहे है। वहीं पैदल एवं साइकिल से चलने वालों को भी कीचड़ एवं पानी से होकर गुजरना पड़ता है। परेशान लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए दर्जनों बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जिससे लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नही ले रही हैं।
पछोहा इलाके के प्रीतेश दीक्षित, उपेंद्र, लाल पुत, सीतेश, राम खिलावन, देवेंद्र, सूरज समेत अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में चेताया कि यदि पखवारे भर के अंदर सड़क के गड्ढों को नहीं भरा गया तो वे सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जबावदेही संबंधित महकमे के साथ स्थानीय प्रशासन की होगी।

Next Post

ग्राम गोलागंज व कायमपुर की जिला अधिकारी ने किया भ्रमण

पूर्व […]
👉