(प्रदीप यादव) बहराइच। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन बह राइच की महिला विंग की ओर से सदस्यता अभियान एवं जन सम्पर्क अभियान मौलाना सिराज मदनी प्रभारी 286 विधानसभा सदर बहराइच के आवास पर किया गया और सभा का आयोजंन किया गया सभा की अध्यक्षता महिला विंग की अध्यक्षा नसरीन बेगम एडवोकेट ने की, महिला विंग की अध्यक्षा नसरीन बेगम एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में ,महिलाओं को अपने पर्दे में रह कर राजनीति में हिस्सेदारी की बात कही,अब मुस्लिम माएं और बहनें जागरूक होकर सियासत में बराबरी करें,हमारी महिलाएं शिक्षा में बहुत पीछे हैं अपना राजनीतिक हक हर तरह से हासिल करना होगा, महिला महासचिव समरीन फातमा ने कहा कि एआईएम आईएम हमारी पार्टी है हमारा मकसद है कि हम अपनी बहनों को सियासत में बेदार करें,घर के काम काज के साथ सियासत में जागरूक हों,अपना हक हासिल करने के लिए महिलाएं ट्राली में बैठकर सभी पार्टियों में जाती है लेकिन हम लोग घरों में बैठकर सोरहे है हमें अपनी सोच बदलनी होगी, हमने सभी पार्टियों को वोट दिया लेकिन हमको हमारा हक नहीं मिला बल्कि तीन तलाक का बिल लाकर मोदी सरकार ने घरों को उजाड़ने का काम किया है तीन तलाकघ् का बिल शरीयत में मुदाखलत है और इस पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाजी बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब पार्लियामेंट में बोल चुके हैं महासचिव ने कहा कि अगर हम सियासत में हिस्सेदार होते तो कभी भी तीन तलाक का बिल पास नहीं हो सकता था इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण जिनमें हिना पुत्री महताब, जहां आरा पुत्री मुन्ना खान, मोनी पुत्री इब्राहीम, रूखसार पुत्री अशफाक, रूही पुत्री रियाजुददीन, असगरी बेगम पुत्री मंसूर अली, आयशा पुत्री निसार अहमद, प्रवीन बेगम पुत्री निसार अहमद सययदा पुत्री निसार अहमद, खली कुननिसा पुत्री मजीद, अमरीन पुत्री आफताब, नाजनीन पुत्री मुनव्वर, आलिया खातून पुत्री अली बख्श, तनवीर फात्मा पुत्री राजू, नसीमा पुत्री नौशाद अली, आयशा पत्नी मुबारक, आसिया खातून पत्नी शरीफुद्दीन, रायना बेगम पत्नी मोहम्मद इरशाद, नाजमा बेगम पत्नी ननके, शहाना बेगम पत्नी आजाद खान, रूखसाना बेगम पत्नी नसीम, सोनी पत्नी रशीद, शहाना पत्नी वसीम, कैसर जहां पत्नी अनीस अहमद, शहीदा बेगम पत्नी नसीर अहमद, इमराना खातून पत्नी मुकीम शेरू ने सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में शमा परवीन संयुक्त सचिव, सलमा और निशा ने शिरकत की।
एआईएमआईएम महिला विंग का सदस्यता अभियान
Read Time3 Minute, 37 Second