लखनऊ के पत्रकार ने किया सरहनीय कार्य, बीमार को पहुंचाया अस्पताल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

(हनीफ अंसारी) राजधानी। लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में पत्रकार ने मिशाल पेस की है। जैसा की आप लोगों जानते है निःस्वार्थ अपनी जी जान से जनता की सेवा करने वाले समाज के सम्मानित पत्रकार देश के लिए कार्य करं रहे हैं ऐसी ही एक मिसाल सरोजनी नगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा के रहने वाले हनीफ अंसारी पत्रकार ने एक बीमार व्यक्ति जिसका नाम दीपू पुत्र सोहनलाल निवासी अमौसी बाजार का रहने वाला है वह शाम 4ः00 बजे के करीब दरोगा खेड़ा मोड़ के पास बेहोशी के हालत में पड़ा था लोग तमाशा बने देख रहे थे किसी ने कि मदद के लिए ना ही पुलिस को ना ही सूचना दी और ना ही एंबुलेंस को काल किया वहां से गुजर रहे पत्रकार हनीफ अंसारी करीब 6ः00 बजे उन्होंने विकलांग व्यक्ति को बेहोशी की हालत में देखा और अमन नामके व्यक्ति ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस को काल किया मौके पर स्कूटर इंडिया चैकी इंचार्ज मो0 शब्बीर की मदद से घरवालों को सूचना देकर उनको जानकारी दी हनीफ अंसारी पत्रकार ने बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज शुरू करवाया तकरीबन 15 से 20 मिनट में मरीज के घरवाले अस्पताल आए परिजनो में बेहोश व्यक्ति दीपू के जीजा राकेश कुमार रावत को मरीज को उनके घर वाले के सुपुत्र कर इंसानियत की मिसाल पेश की। बीमार के परिजनों ने इस कार्य के लिए पत्रकार हनीफ अंसारी और पुलिस का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया।

Next Post

स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

(गब्बर […]
👉