(गब्बर सिंह) रायबरेली। 75 वा स्वतंत्रता दिवस न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज तथा राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेज गांव में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आरकेडी एनएसपीएस तेज गांव में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जी एवं प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह जी के द्वारा एवं न्यू स्टैंडर्ड लालगंज में प्रधानाचार्या प्रज्ञा बाजपेई के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां भगवती सरस्वती जी की अभ्यर्थना के साथ हुआ इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा प्रधानाचार्या ने कहा इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा मिश्रा एवं शैलेश प्रताप द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर उषा जी एवं सुष्मिता जी समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।
स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Read Time1 Minute, 41 Second