कक्षा में पढ़ाई के दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाए

RAJNITIK BULLET
2 0
Read Time1 Minute, 48 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) विगत 10 अगस्त 2021 देर सायं- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीआईओएस द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश पर 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कक्षा में पढ़ाई के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने छात्रहित में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के मध्य बेहतर समन्वय पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय में छात्राओं व छात्रों के लिए एक-एक दिव्यांग शौचालय की व्यवस्था की जाए। समस्त प्राथमिक विद्यालयों में चहारदीवारी का शत प्रतिशत पूरा किया जाए। डीसी ट्रेनिंग राजेश शुक्ला ने कोविड काल मे नई तकनीकों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के तरीकों के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने नई तकनीकों व शिक्षण के नए तरीकों की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया।

Next Post

E-PAPER- 13 AUGUST 2021

CLICK […]
👉