(राममिलन शर्मा) खीरो, रायबरेली। ग्राम पंचायत लोदीपुर विकासखंड खीरों रायबरेली के राजस्व गांव मोहनपुर नदेहरी एवं सूर्य बकस खेड़ा गांव का रास्ता कब बुरा हाल है जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज सुबह गांव के लोगों ने ग्राम प्रतिनिधि शिवमंगल जी को बुला करके गांव के रास्ते में भरे पानी को दिखाया और समस्या से अवगत कराया जिस पर ग्राम प्रतिनिधि शिव मंगल ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि इस खस्ताहाल रास्ते के विषय में माननीय विधायक राकेश सिंह को भी अवगत कराया गया है जिस पर क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द रास्ते का समाधान किया जाएगा जिससे आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े आपको बता दें कि राजस्व गांव होने के बावजूद भी आज तक पक्के संपर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है वही गांव के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 1000 आबादी वाला यह गांव कीचड़ में फंसा हुआ है जिससे सभी राहगीरों को कीचड़ में हो करके गुजरना पड़ता है आए दिन कोई न कोई चोटिल होता रहता है जिससे बहुत ही समस्या बनी हुई है। उन्होने यह भी बताया कि हमारा राजस्व गांव होने के बावजूद भी आज तक पक्के संपर्क मार्ग से नहीं जोड़ा गया है अगर हमारे गांव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सब ग्रामवासी आने वाले आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लेकर के अपनी मांगों को हम सब ग्रामवासी पूरा करवाएंगे।
मोहनपुर नदेहरी एवं सूर्य बकस खेड़ा के खस्ता हाल रास्ते
Read Time2 Minute, 20 Second