अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू की फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 33 Second

(गब्बर सिंह/राममिलन) लालगंज, रायबरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लालगंज इकाई में 90 दिवसीय फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आयोजन किया गयाद्य अभाविप रायबरेली विभाग की विभाग सह छात्रा प्रमुख अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र तथा छात्राओं की शिक्षा को लेकर अग्रसर रहा है तथा छात्रों की हर समस्या के समाधान के लिए कार्य करता रहा है।
रायबरेली जिला के जिला संयोजक यश श्रीवास्तव ने बताया कि रायबरेली जिला के अलग-अलग इकाइयों में परिषद की पाठशाला चलाई जा रही है जिसमें मझोले छात्रों को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है द्य लालगंज नगर के नगर उपाध्यक्ष सुमित यादव ने बताया कि कोविड-19 के दौरान छात्रों की शिक्षा सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है इस समस्या को देखकर फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आयोजन किया गया है जो निरंतर 90 दिनों तक चलेगा जिसमे फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के माध्यम से छात्र तथा छात्राओं को नई नई एक्टिविटी कराई जाएंगी साथ ही 90 दिवसीय फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगाद्य
इस मौके पर तहसील संयोजक उज्जवल सिंह भदौरिया, तहसील सह संयोजक विकास त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार दीक्षित, नगर मंत्री अंश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष विपिन सिंह, नगर उपाध्यक्ष चंदन शर्मा, नगर मीडिया कार्य संयोजक अंकित गुप्ता, नगर छात्रा प्रमुख महिमा बाजपेई, नगर सह मंत्री प्राची साहू, अभिषेक गुप्ता, दिव्या तिवारी, प्रिया सिंह, अंशु, गौरव साहू तथा आलोक सोनी आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें !

Next Post

आईआईएमसी बना देश का सर्वश्रेष्ठ सरकारी मीडिया शिक्षण संस्थान

Aug […]
👉