कीचड़ से सना गांव का मुख्य रास्ता, पैर रखना भी हुआ दूभर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 48 Second

(शर्मा मोनू) ’पिरौना (जालौन)’। गांव के मुख्य रास्ते पर सीसी सड़क नहीं बनाए जाने की वजह से रास्ते पर एक-एक फीट से ज्यादा कीचड़ हो गया है। जिससे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है। मामला कोंच तहसील क्षेत्र के पिरौना ग्राम पंचायत का है जहां गांव की मुख्य सड़क पर पंचायत द्वारा अभी तक सीसी सड़क नहीं बनाई गई है।
जिससे गांव के मुख्य रास्ते पर साल के 12 महीनों कीचड़ भरा रहता है स्थिति यह है कि ग्रामीणों को घर से बाजार दूसरे मोहल्लों में जाने के लिए कीचड़ से सने हुए रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कीचड़ इतना ज्यादा है कि गांव के पुरुष, महिला और बच्चे आए दिन कीचड़ से सने हुए इस रास्ते पर फिसलकर गिर रहे हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव की मुख्य सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि उन्हें इस तरह की परेशानियों से निजात मिल सके दूसरी ओर बारिश ने लोगो की नीद भी छीन ली पिरौना निवासी गोविन्द सिंह यादव का मकान धराशायी हो गया मकान में बंधे जानवरो को बड़ी मशक्कत के बाद घर से निकाला इसके बाद रात में केश कुमार उर्फ केशा यादव पिरोना मोहल्ला भ्याजू गंज का मकान गिर गया और नाला पूरा बंद हो गया जिससे मुहल्ले का पानी पूरा बंद हो गया जिसके कारण बरसात का पानी लोगो के घरों में भरने लगा राजश्री अहिरवार का मकान भी बारिश से गिर गया बारिश का प्रकोप इतना बढ़ गया कि लोगो की नीद हराम हो गई साथ ही पिरौना कौसल, पवन, दिलीप, खेतसिंह, महेंद्र, रामसेवक, साहब सिंह, सरजुराम, घनश्याम, रामशंकर, सुघर सिंह, लक्ष्मन सिंह, सुरेश, रामचरन यादव, दयाल सिंह यादव, नंदराम आदि लोगो ने बताया की दो वर्षो ने सड़क की हालत बद से बदत्तर हो गयी इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही जाता

Next Post

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों को 11 प्रतिशत बढ़े डीए के भुगतान हेतु अग्रसर

(हरी […]
👉