कुशवाहा अतिथि पैलेस नई सब्जी मंडी में राईनी समाज जिला संगठन की एक अहम बैठक की गई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 11 Second

(अफरोज सिद्दिकी) स्थान कुशवाहा अतिथि पैलेस नई सब्जी मंडी में दिनांक 4-7-2021 को दिन रविवार को राईनी समाज जिला संगठन की एक अहम बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन बहादुरगंज अब्दुल्ला राईनी ने किया और संचालन राईनी समाज के जिला अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अतीक अहमद राईनी ने किया
बैठक में मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर चर्चा की गई पहला राईनी समाज संगठन को मजबूत और धारदार देने के लिए संगठन में मजबूती प्रदान करना और दूसरा प्रदेश स्तर पर जितने भी राईनी समाज ने समाजवादी पार्टी में आवेदन किया और गाजीपुर से अतीक अहमद राईनी के आवेदन पर गाजीपुर से लखनऊ तक आवाज उठाना और पार्टी प्रमुख से राईनी समाज के लिए पूर्वांचल में अतीक अहमद राईनी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव टिकट देकर 375 सदर विधानसभा से विधायक बनाने की मांग करना जल्द ही राईनी समाज संगठन का प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं से इस विषय पर चर्चा करेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से मिलकर टिकट की मांग करेगा राईनी समाज में गाजीपुर जिले के चार प्रधान का कमेटी द्वारा स्वागत सम्मान किया गया नोनहरा ग्राम प्रधान अतिउल्लाह राईनी, नवली ग्राम प्रधान जमशेद राईनी, करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम राईनी और जमानिया चकिया से ग्राम प्रधान कर्मए इलाही राईनी का स्वागत सम्मान किया गया मीटिंग में आए गाजीपुर के विभिन्न जगह से बीडीसी अफताब राईनी नौशाद राईनी असगर राईनी लोगों का भी स्वागत सम्मान किया गया
पूर्व चेयरमैन अली शेर राईनी उर्फ भोलू ने कहा कि अतीक अहमद राईनी ने समाजवादी पार्टी में आवेदन करके पूर्वांचल में राईनी समाज का मान सम्मान बढ़ाया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आवेदन पर मोहर लगाकर राईनी समाज का मान सम्मान बढ़ाकर हौसला अफजाई करें राईनी समाज परदेस में मुसलमानों में 13 परसेंट हैसियत रखता है।
हर गांव में हर मोहल्ले में राईनी समाज के लोग हैं अगर पार्टी समाज के साथ की अनदेखी करेगी तो राईनी समाज भी मजबूर होकर अपनी पार्टी बना कर अपने हक की लड़ाई लड़ेगा
लास्ट में अब्दुल्ला राईनी ने कहा कि जल्दी प्रदेश में राईनी समाज की संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी जिले के कोने कोने से आए सभी समाज के लोगों का शुक्रिया अदा किया
बैठक में प्रमुख रूप से अतीक अहमद राईनी, पूर्व चेयरमैन अली शेर राईनी उर्फ भोलू भाई दिलदारनगर, पूर्व चेयरमैन अब्दुल्लाह राईनी बहादुरगंज, जिलानी राईनी, नोनहरा ग्राम प्रधान अति उल्लाह राईनी, नवली ग्राम प्रधान जमशेद राईनी, चकिया जमानिया के ग्राम प्रधान करमे इलाही राईनी, जमानिया कस्बा से एजाज अहमद सभासद, फूलली गांव से एकलाख राईनी शमशाद राईनी,बारा गांव से इंजीनियर अशफाक अहमद, विक्की राईनी,मोहम्मदाबाद से सभासद बबलू राईनी, हैदर अली उर्फ कल्लू राईनी,, तस्लीम राईनी,ग्रामसभा सुहवल से नसीम राईनी बीडीसी सरफराज राईनी, सरवर राईनी, ग्राम सभा पारा से अहमद रजा कादरी,
बारहचवर मुन्ना राईनी,जान मोहम्मद महाराजगंज से सहजादे राईनी, नंदगंज से मोहम्मद मुबीन राईनी, मोहिउद्दीन राईनी, अधिवक्ता मोहम्मद अशरफ, कौसर अली, गोल्डन राईनी, शेर अली राईनी, मुनव्वर राईनी, वकील राईनी, आलमगीर राईनी ,अजीज राईनी, शकील राईनी, मोहम्मद इम्तियाज सद्दाम हुसैन शमीम रानी मुख्तार रानी मेराज राईनी जमाल राईनी के साथ सैकड़ों की तादाद में रानी समाज मौजूद थे।

Next Post

अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट की जांच हुई तेज

उप्र […]
👉