मोदी सरकार में सर्वाधिक शोषण और अपमान को झेल रहा है दलित समुदाय’ विनीत वर्मा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 11 Second

(धर्मेद्र सिंह) हरदोई। 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री आलोक प्रसाद जी एवं सेंट्रल जोन के अध्यक्ष मा. तनुज पुनिया जी के प्रान्तीय आवाहन पर दलित सम्मान दिवस के परिप्रेक्ष्य में कैंप कार्यालय बाबू केंद्र लाल कोठी पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।
’अनुसूचित जाति विभाग के जिला चेयरमैन विनीत वर्मा’ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में सर्वाधिक शोषण और अपमान हो रहा है दलित समुदाय दलितों को अपमानित और सामाजिक रुप से हत्तोसाहित करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
’ओबीसी प्रदेश महासचिव डा राजीव सिंह लोधी’ ने कहा कि दलित का सम्मान जो दल नहीं कर सकते हैं उन्हें उनका वोट लेने का अधिकार भी नहीं है दलितों का सर्वाधिक सम्मान कांग्रेस ने किया है उन्हें उचित अवसर और भागीदारी प्रदान करके।
’ओबीसी प्रदेश सचिव अमीर अहमद’ ने कहा दलितों को भी संविधान में अधिकार मिले हुए हैं दलितों का शोषण बंद होना चाहिए।
’पूर्व महासचिव भुट्टो मियाँ’ ने कहा कि आज ही के दिन 1947 को बाबा साहब के नाम का प्रस्ताव कैबिनेट के लिए रखा गया था और उन्हें कानून मंत्री बनाया गया।
’महिला जिला अध्यक्ष सुनीता देवी’ ने कहा कि दलित महिलाओं के साथ अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है मोदी सरकार में दलित महिलाओं को भी मान सम्मान मिलना चाहिए।
’ओबीसी शहर अध्यक्ष रियाज अहमद’ ने कहा कि दलितों का भी देश की आजादी की लड़ाई में भूमिका रही है दलित भी हमारे समाज का अभिमान अंग है।
एससी एवं एसटी महा सचिव शिव कुमार वर्मा’ ने कहा कि भाजपा में दलितों को अपमानित किया जा रहा है दलित महापुरुषों की मान सम्मान नहीं दिया जा रहा है।
भाजपा दलित विरोधी है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से रोहित कुमार वर्मा जिला सचिव कुमार,ब्लाक अध्यक्ष, धर्मेंद्र वर्मा, अंशु वर्मा, पवन गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, डा श्याम प्रकाश शुक्ला, रामगोपाल, संजय वर्मा एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

हापुड़ के दहीरपुर गाँव में हुई खुली पंचायत,स्कूल पर साधा निशाना’

(रविन्द्र […]
👉