सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी गई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 51 Second

(सुरेश यादव) बहराइच। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जान गंवाने वाले शिक्षा मित्रो को श्रधांजलि दी गई। बेसिक शिक्षा विभाग मे कार्यरत शिक्षा मित्रांे को चार वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शिक्षक पद से हटा दिया गया। इस निर्णय के बाद लगभग पांच हजार शिक्षा मित्र आत्महत्या और अवसाद होकर प्राण गंवा दिए। बहराइच मे आज शहीद स्मारक पर कैंडिल जलाकर श्रधांजलि दी गई । इस सभा मे प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदीय मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, महसी ब्लाक मंत्री देवेंद्र सिंह, फखरपुर ब्लाक मंत्री तनवीर आलम, ब्लाक मीडिया पभारी बृजेश गुप्ता, मह सी मीडिया प्रभारी रघुकुल शिरोमणि सहित सुरेश यादव, अफजाल अहमद, राकेश पुष्कर, राजित राम निषाद, ओंकार कौलिक, अनिल कुमार वर्मा, नीलम सिंह, राधेश्याम वर्मा, मो0 आरिफ, सुकर्मा शर्मा, कंचन गुप्ता, शाहीन परवीन, नीतू श्रीवास्तव, चंचरीक पांडे, बलराम बाजपेई, मणिकांत मिश्र, तनुजा श्रीवास्तव, कीर्ति वर्मा, अनुदेशक शमा परवीन, सुधा गुप्ता ममता मिश्रा, सोनिया श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, हरे कृष्ण अवस्थी, सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Next Post

विद्युत अवर अभियंता बिसवां की साख पर धब्बा लगा रहे लाइनमैन लल्लन

(पवन […]
👉