विद्युत अवर अभियंता बिसवां की साख पर धब्बा लगा रहे लाइनमैन लल्लन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 5 Second

(पवन कुमार सिंह) सीतापुर। एक तरफ सरकार जहां विभागीय मंत्री साइ किल से चलकर आफिस पहुंच रहे हैं और लोगों के भीतर यह मिसाल पैदा कर रहे हैं कि विभाग ईमानदार है तो दूसरी तरफ विभागीय कर्मचारी धन कमाने की लालसा में अपनी ईमानदारी को भूलते हुए नजर आ रहे हैं बताते चलें ऐसा ही मामला चर्चाओं में इन दिनों उछल कर सामने आ रहा है। बेलवा बहादुरपुर मानपुर क्षेत्र लाइन मैन का काम देख रहे लल्लन कुछ अजब काम कर रहे हैं जो हैरतअंगेज करने वाला है बातों की मानें तो अगर काम लेना हो तो हरी पत्ती का जुगाड़ होना चाहिए और हरी पत्ती दिखाते हैं लाइनमैन साहब सारे काम कर सकते हैं फिर वह चाहे उल्टा ही क्यों ना हो और विभाग के नियमों को ताक पर रखकर काम क्यों ना हो बस पैसा होना चाहिए बताते चलें कि इस तरीके से कार्य चल रहा है जैसे कि विभाग ने सर्वे सर्वा सिर्फ लाइनमैन ही हैै। बताते चलें कि अगर बातों की माने तो बताते हैं कि ईमानदार अवर अभियंता जिनकी ईमानदारी की कसमें खाई जाती हैं तो उनकी साख पर भी धब्बा लगाया जा रहा है और वसूली भी की जा रही है बताते चलें कि लाइन से अगर किसी उपभोक्ता को आवश्यकता पड़ जाए कि उसका केबल कुछ दिक्कत कर रहा है और उसे पुनः सही तरीके से देखरेख कर बांटना है खंभे से तो उसने भी लाइनमैन लल्लन साहब को रू0 200 मजदूरी का चाहिए जबकि बताया जाता है कि यह सब मरम्मत का कार्य के इतने अधिक पैसे लेकर कार्य किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लाइनमैन से काफी कहने के बाद काम को अंजाम दिया जाता है अगर इस दौरान कोई घटना घटित हो जाए तो आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन होगा? लेकिन इससे लाइनमैन को कोई सरोकार नहीं है उनको तो बस पैसा चाहिए अब देखना यह है इस मामले में उच्च अधिकारी कोई कड़ा कदम उठाएंगे या नहीं फिलहाल यह तो समय के गर्भ में है लेकिन लोगों का मानना यही है कि लाइनमैन लल्लन का पैसे के बदले काम होता है यह अलग की बात है कि ट्रांसफार्मर से कोई दिक्कत हो तो उसका सुधार हो जाता है लेकिन घरेलू उपभोक्ता को अगर कोई दिक्कत हो तो उसने सुविधा शुल्क ही चलता है।

Next Post

यूपी की जेलों में बंद हैं क्षमता से 1.8 गुना अधिक कैदी -आर.टी.आई.

(संतोष […]
👉