तीसरी लहर की क्या तैयारी, पूछ रही है जनता बेचारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 41 Second

(अफरोज सिद्दीकी) उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालो की बदहाली दूर करने के लिए आज पूर्वांचल के गाजीपुर बार्डर से कुतुबपुर गांव से कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी ने पदयात्रा के प्रथम दिन अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार से सवाल है, तीसरी लहर की क्या तैयारी। पूछ रही है जनता बेचारी।।
जब सरकारी अस्पताल खुद ही बीमार है तो फिर बीमारों का इलाज कैसे हो प्रदेश सभी जिलों के सरकारी अस्पताल में सुधार की जरूरत है मानक के अनुसार सीएचसी, पीएचसी, गांव के उपकेन्द्र, जच्चा बच्चा केन्द्र संचालित हो समय से डाक्टर नर्स कम्पाउन्डर आदि मौजूद रहे, आक्सी जन गैस सिलेंडर आदि मौजूद हो इन्हीं मुद्दों को लेकर मेरा पदयात्रा शुरू हुआ है जिसमें कोविड नियमों को ध्यान में रखकर भीड़ नहीं किया गया और ये अनिश्चितकालीन है इस अवसर पर पुर्व प्रधान सत्य प्रकाश राय, गुफरान खा, नदीम खां, अनुज राय, अभिषेक राय, सुरेन्द्र राय, पिंटू पासवान, पारसनाथ उपाध्याय, शंकर यादव, जयकुमार आदि मौजूद थे।

Next Post

सपा विधायक के सामने जी हजूरी करते नजर आए बीडियो ऊंचाहार

(मनोज […]
👉