Read Time3 Minute, 30 Second
हम आपको बता दें कि डॉ. संदीप मावा के पिता की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही नहीं संदीप मावा पर भी हमला हो चुका है। कश्मीरी पंडितों को घाटी से भगाये जाने के 29 साल बाद डॉ. संदीप मावा वापस घाटी लौटे थे।
फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश-दुनिया को कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों और उनको हुए दर्द का अहसास कराया है। इसके साथ ही देश के विभिन्न स्थानों पर रह रहे कश्मीरी पंडितों को अपने प्रति बढ़े जनसमर्थन से जल्द न्याय की उम्मीद भी जगी है। इसी के साथ ही कश्मीर में अब भी रह रहे पंडितों ने भी सरकार से गुहार लगाना शुरू कर दिया है कि हत्यारों को फांसी दी जाये। इसी क्रम में कश्मीरी पंडितों की वापसी का अभियान चलाने वाले डॉ. संदीप मावा ने श्रीनगर में आतंकवादी बिट्टा कराटे का पुतला जलाया और धरना देकर प्रशासन से मांग की कि बिट्टा कराटे को फांसी दी जाये। प्रभासाक्षी से बातचीत में डॉ. संदीप मावा ने कहा कि यदि सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो वह आत्मदाह कर लेंगे।