श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन कर बिट्टा कराटे को फांसी देने की मांग की

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 30 Second
  • मार्च 26, 2022

हम आपको बता दें कि डॉ. संदीप मावा के पिता की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही नहीं संदीप मावा पर भी हमला हो चुका है। कश्मीरी पंडितों को घाटी से भगाये जाने के 29 साल बाद डॉ. संदीप मावा वापस घाटी लौटे थे।

हम आपको बता दें कि डॉ. संदीप मावा के पिता की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही नहीं संदीप मावा पर भी हमला हो चुका है। कश्मीरी पंडितों को घाटी से भगाये जाने के 29 साल बाद डॉ. संदीप मावा वापस घाटी लौटे थे और साल 2019 में अपने पिता की बंद दुकान को खोला था। दुकान खोले जाने के दौरान अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक भी संदीप मावा की दुकान पर पहुंचा था और घाटी लौटने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। लेकिन डॉ. संदीप मावा को क्या पता था कि एक तरफ उनका स्वागत किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उन पर हमले की तैयारी भी की जा रही है। पिछले साल नवंबर में जब टारगेट किलिंग के नाम पर आम नागरिकों की हत्या कर डर का माहौल बनाया जा रहा था तब आतंकवादियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया था। लेकिन गाड़ी उनकी दुकान पर काम करने वाला इब्राहिम नाम का शख्स चला रहा था जिसकी गोली लगने से मौत हो गयी। उस समय घाटी में अल्पसंख्यक पंडित समुदाय के बीच डर का माहौल हो गया था लेकिन उसके बावजूद डॉ. संदीप मावा ने कश्मीर छोड़ने से इंकार कर दिया था। हम आपको यह भी बता दें कि कश्मीरी पंडित रोशन लाल मावा के बेटे डॉ. संदीप मावा सुलह मोर्चा के अध्यक्ष हैं और कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के लिए काम करते हैं।
Next Post

भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहती है--- हिमाचल आप

 मार्च […]
👉