जिला अध्यक्ष श्री श्यामकरन टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई आहूत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 19 Second

(प्रदीप यादव) भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा बहराइच के जिला अध्यक्ष श्री श्यामकरन टेकड़ीवाल जी की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । कार्य समिति में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री शेष नारायण मिश्रा जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी श्री नीरज सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति रही । बैठक का संचालन जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।
कार्यसमिति बैठक तीन चरणों में चली । प्रथम चरण-उद्घाटन सत्र में सभी अतिथियों द्वारा डा.ॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । वृत्त निवेदन जिला प्रभारी श्री नीरज सिंह ने किया, साथ ही साथ उन्होंने अपने गीत के माध्यम से ष् कि ना हो कोई साथ अकेले बढ़ो तुम, सफलता तुम्हारे चरण चूम लेगी । ष् उन्होंने कहा कि आज यहां निर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधियों से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं । आप सब के द्वारा ही किए जाने वाले विकास से तय होगी 2022 विधानसभा के बहुमत की रूपरेखा ।
दूसरे सत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष जी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि पहले सरकारों द्वारा जो विकास का मॉडल तय किया जाता रहा है उसमें नीति तो थी लेकिन नियत का अभाव था । जिस कारण से वह लोक कल्याणकारी नहीं बन सकी । हमारी नीयत और नीति दोनों अच्छी है इस वजह से आज हम उत्तरोत्तर बढ़ते जा रहे हैं ।
कार्यकर्ता हमारी धरोहर है । हम सब तालमेल के साथ कार्य करते रहें।
उन्होंने आगामी कार्य योजना के अंतर्गत करणीय बिंदु में दिनाँक- 23, 24, 25 जुलाई को टीकाकरण, 20 जुलाई तक स्वास्थ्य स्वयं सेवक योजना, 24 जुलाई को गुरुपूर्णिमा, 25 जुलाई को मन की बात, 26 से 31 जुलाई प्रधान-बीडीसी जिलापंचायत सदस्य अभिनंदन आदि करणीय बिंदु के बारे में विस्तृत चर्चा की ।
बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मॉडल में अंत्योदय को लक्ष्य मानकर काम कर रही है । महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दीपावली तक बंटने वाले फ्री राशन योजना को प्राथमिकता पर लेते हुए थैलों का निर्माण कर उसी में हर गरीब व्यक्ति के घर राशन पहुंचे । उन्होंने कहा कि गरीब का जो जितना कल्याण करता है ईश्वर उसे हमेशा संपन्न बनाता है । पार्टी उसी गरीब कल्याण योजना को लेकर चल रही है ।
पयागपुर विधायक श्री सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि आप जब भी किसी प्रकार के जनकल्याण कार्य को लेकर आगे बढ़े उस वक्त आपकी नीयत ठीक होनी चाहिए तभी वह कार्य अपने उद्देश्य को प्राप्त करता है । प्रधानमंत्री जी द्वारा जिस तरह से टीकाकरण, गरीब कल्याण, विकसित भारत समृद्ध भारत की सोंच को लेकर चल रहे हैं । विरोधियों के लाख व्यवधान के बाद भी नीयत अच्छी होने से वहां साकार हो रही है ।
पूर्व विधायक अरुण वीर सिंह ने कहा कि कार्य समिति द्वारा जो भी जिम्मेदारी हमारे हिस्से में आएगी उसका अनुपालन करूंगा ।
अंतिम सत्र में जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने सभी पदाधिकारियों को मंडल बैठकों की जानकारी देते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया और क्षेत्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि समस्त आगामी कार्य योजनाओं पर हम सब खरे उतरेंगे ।
जिला कार्यसमिति में श्री नाथ शुक्ला जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, दीपक सत्या, सुरेश गुप्ता, उमाशंकर तिवारी, जिला महामंत्री डॉ जितेंद्र त्रिपाठी, नन्हे लाल लोधी, मनीष आर्य, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, डिम्पल जैन, हेमा निगम, हरेन्द्र विक्रम सिंह, संजय राव, राम निवास जायसवाल, मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्र, घनश्याम सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आई टी संयोजक प्रमोद पाण्डेय, युवामोर्चा अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी , अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष शिवसागर गौतम, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तौसीफ अहमद, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष राम चन्दर चैधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सहित सभी जिला कार्यसमिति सदस्य, सभासद, ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे।

Next Post

शांन्ति पूर्व तरीके से मनाया गया बकरीद का पर्व

(शर्मा […]
👉