शांन्ति पूर्व तरीके से मनाया गया बकरीद का पर्व

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 54 Second

(शर्मा मोनू) माधौगढ़, जालौन। गोहन थाना के अंतर्गत ईटो चैकी क्षेत्र के गाँव अजीतापुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रमानीपुर रसूलपुर जैतपुर नवीपुर कुतुबपुर गौराभूपका बदनपुरा सरावन आदि गांवों में बकरीद की नमाज पांच पांच लोगों ने मस्जिदों में जाकर अदा की।और इस करोना महामारी को भगाने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। अन्य लोगों ने अपने अपने घरों पर नमाज को पढ़ा। बकरीद पर्व के त्यौहार के मौके पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए। अजीतापुर की ईदगाह मस्जिद के पेशमाम धर्मगुरु हाजी मरदान शाह हाफिज ने सुबह 8ः00 बजे गांव की ईदगाह मस्जिद में कुल 5 लोगों को जाकर नमाज पढाई।क्षेत्र की सभी मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों को इस्लाम धर्मगुरुओं के द्वारा पांच पांच लोगों ने ही नमाज को पढा।सभी मुस्लिम भाईयो ने अपनेअपने घरों पर नमाज अदा की। और अपने वतन के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।गोहन थाना पुलिस व बाहर से आए हुए पुलिस फोर्स के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। एसडीएम शालिगराम और सीओ शहीदा नसरीन ने गांवों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा।थाना अध्यक्ष राजीव कुमार बैस का इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन हो जाने से ट्रेनिंग हेतु जाने पर थाना का चार्ज संभाले एसआई रामवीर सिंह व ईटो चैकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने सुबह से थाना पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। और मुस्लिम भाइयों को बकरीद की मुबारकबाद दी। अजीतापुर के पूर्व प्रधान युसुफ खान ने सभी मुस्लिम भाईयों से ईद का पर्व शांति व सौहार्द के साथ सोशल डिस्टेंस में मनाने की अपील की। वर्तमान प्रधान फारूक खान ने बकरीद के मुबारक मौके पर कोरोना के नियमों का पालन कर दूसरों को भी कोविड के नियमों का पालन करने को कहा। और अमन चैन की दुआ मांगी ।जिला महासचिव सपा हाजी इसरार खान नेता राजू व माजिद पठान हबीब ने देश में फैली महामारी से निजात दिलाने की दुआ मांगी। इस मौके एस आई जयवीर सिंह, कृष्ण नारायण , बंसराज यादव, कमल किशोर दीवान संतोष कुमार अरविंद चैहान ,सिपाही महेंद्र कुमार श्रीवास ,पंकज यादव, राममूर्ति, उपदेश कुमार अंकुर कुमार अक्षय प्रधान रसूलपुर आयुष खान रघुवंश ,तुलाराम ,विकास कुमार ,राजा बाबू ,सुरेंद्र कुमार, यसवीर सिंह, मोहित कुमार जितेन्द्र मनीष ब्रजेश अखिलेश बलवीर ,महिला सिपाही ऊषा पटेल, स्मिता आरती बेबी कुन्ती लेखपाल सन्तराम सिंह आदि मौजूद रहे।

Next Post

केंद्र के रुख से बिहार को लगा झटका, नहीं होगी जाति आधारित जनगणना, राजनीति शुरू

 Jul […]
👉