मुख्यमंत्राी बाल सेवा योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 19 Second

कोविड से प्रभावित हुए बच्चों को 03 माह की धनराशि की गयी स्थानान्तरित
(प्रदीप यादव) बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला द्दिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कार्यक्रम के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मा. राज्यपाल महोदया के द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लोगो का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कोविड से प्रभावित 4050 बच्चों के खाते में प्रति बालक, बालिका 4000 रू की दर से 03 माह की धनराशि स्थाना न्तरित की गयी साथ ही ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी है उन बालकों का अटल आवा सीय योजना एवं बालिकाओं का कस्तूरबा गांद्दी आवासीय विद्यालय में नामां कन कराया जाय।
जनपद बहराइच में कोवि ड-19 से प्रभावित 36 चयनित बच्चों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी शिक्षा, सुरक्षा से सम्बन्धित हर सम्भव सहायता की जायेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कोविड- 19 से प्रभावित बच्चों की सहायता की अपील भी की साथ ही जनपद बहराइच का एक बच्चा जो कि कोविड -19 में अनाथ हो गया है उसका संरक्षक बनने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त मा. विद्दा यक नानपारा माधुरी वर्मा, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी एवं विधायक बलहा के प्रतिनिद्दि द्वारा चयनित 36 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला विकास अधि कारी राजेश कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, परियोजना अधिकारी (डूडा) संजय सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी, एनआईसी की टेक्निकल टीम, महिला शक्ति केन्द्र के कर्मचारी, वन स्टाप सेन्टर के कर्मचारी सहित अन्य सम्ब न्धित मौजूद रहे।

Next Post

ब्लाक प्रमुख बने अर्जुन सिंह परिहार ने ली शपथ

शपथ […]
👉