(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। सी बीएसई बोर्ड से संचालित बैस वारा क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब् िलक स्कूल लालगंज में बुध वार को विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के शिक्षा प्रद व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस् तुत किए गए। कार्यक्रम कक्षा के अनुसार तीन श्रेणियों में प्रस्तुत किए गए। कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओं ने समु दाय सहायक कार्य के अंर्तगत विभिन्न प्रकार के व्यवसाय से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया, साथ ही छात्रों ने संबं द्दित व्यवसाय डाक्टर, किसान, वेटर, इलेक्ट्रीशियन, नर्स, डिली वरी बाॅय, कुक आदि की वेश भूषा में शशांक दीक्षित, प्रांची, आराध्या विशेष प्रजापति आदि छात्र-छात्राओं ने संबंधित व्य वसाय का जबरदस्त अभिनय पेश कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं में कृतज्ञता के साथ उपहार के अंतर्गत विभिन्न अवसरों व त्योहारों से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्ड बनाकर अपनी आंत रिक प्रतिभा का लोहा बन वाया। इसमें अदिति त्रिवेदी, अदिति सिंह, अवनी सिंह शताक्षी सिंह, आस्था यादव, अंजली सिंहआदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा, वही कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने न्यूज पेपर डिजाइनिंग के अंतर्गत न्यूजपेपर का नमूना बनाकर व उसका प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित कर दिया। इसमें उदित, शुभांगी, साहिल, साक्षी जायसवाल, कृति गुप्ता, अर्पित वर्मा आदि का शानदार प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर अपने संदेश में विद्यालय प्रबंद्द निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि बीएमपीएस प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की आंत रिक प्रतिभा को निखारना व उसे अच्छे कार्यों में परिणित करना है। कोई भी व्यवसाय और कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है यह अपनी सोच और कार्य कुशलता पर निर्भर कर ता है कि हम अपने कार्य को किस प्रकार से संपादित कर रहे हैं। किसी भी व्यवसाय की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि उसे पूरी लगन, ईमानदारी, कर्मठता से किया जाए।इसे पूरा करने वाला यदि अपने पूरे विश्वास और मनोवेग से करेगा तो शायद परिणाम भी सामने अच्छा ही आयेगा। विद्या लय प्रबंधक शांतनु सिंह, प्रशा सनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह व प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशं सा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतिश्रीवास्तव,श्रवण तिवारी, अविनाश साहू, प्रियम मिश्रा, प्रशांत दुबे, रोहित त्रिवेदी, निधिसिंह, नलिनी सिंह, अनुरा धा, आदि का विशेष योगदान रहा। यह जानकारी विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी यश बहादुर यादव ने दी।
कार्य मनोयोग और लगन के साथ किया जाए तो निश्चय ही उसका परिणाम सुखद होता है -सुनील सिंह
Read Time4 Minute, 4 Second