Read Time1 Minute, 40 Second
Jul 17, 2021
शरद पवार की यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे समय पर हो रही है जब महाराष्ट्र में भी राजनीतिक उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि शरद पवार इन दिनों कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं।
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने वाला है। इससे पहले सरकार की कोशिश सभी दलों को साथ लेकर चलने की है। इन सबके बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। हालांकि यह मुलाकात किसको लेकर हुई है यह बात सामने नहीं आई है। लेकिन मुलाकात के बाद अटकलों का दौर जारी है। इससे पहले राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने मनमोहन सिंह और शरद पवार से मुलाकात की थी।
शरद पवार की यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे समय पर हो रही है जब महाराष्ट्र में भी राजनीतिक उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि शरद पवार इन दिनों कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले लगातार उद्धव ठाकरे और शरद पवार को लेकर बयान बाजी करते रहते हैं।