(मोनू शर्मा) उरई। जैसा कि जनपद जालौन में कौन बनेगा, नन्हां कलाम, किशोरी शिक्षा समाधान, जालौन कैरियर प्रोग्राम, पुरातन छात्र परिषद जैसे नवाचार करके जनपद की शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया और उपोक्त नवाचारों में प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर हिस्सा लिया और जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुॅंचाया। चूंकि कोरोना सक्रमण के चलते गत वर्ष उक्त नवाचार प्रभावित हुये थे, किन्तु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के प्रयास से पुनः नई ऊर्जा और नये कलेवर के साथ किशोरी शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के तहत समाजसेवियों द्वारा गोद ली गईं बच्चियों को आज आगे कक्षा की पुस्तकें, काॅपी- किताबें एवं अन्य पाठय सामग्री के साथ-साथ विद्यालय का शुल्क आदि उपलब्ध कराते हुये बच्चियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया और जिलाधिकारी ने बालिका शिक्षा में हर संभव मदद के लिये प्रशासन की ओर से मदद की बात कही। इसी क्रम में अनुराग सिंह जिनका चयन आई0आई0एम0 नागपुर में हुआ जो आर्थिक रूप से बहुत की गरीब होने के कारण अपनी फीस भरने में सक्षम नहीं थे, उक्त फीस जिलाधिकारी के प्रयास से समाज सेवी श्री रामराजा निरंजन के द्वारा भुगतान करवाई गई। साथ ही श्री अजय इटौरिया, श्री नितिन मित्तल, शशिकान्त द्विवेदी, डाॅ0 सी0पी0 गुप्ता समाजसेवियों द्वारा आगे भी इसी तरह भरपूर सहयोग देने की बात कही गई। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओ योजना के तहत लगभग 300 बच्चियों को पाठ्य सामग्री पुस्तकें, यूनिफार्म, जूते-मोजे तथा विद्यालय फीस देने की बात कही गई।
गोद ली बच्चिों में कु0 रिंकी को गोद लिये अभि भावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे समाजसेवी हम जैसी बच्चियों को गोद लेकर उच्च शिक्षा दिलाकर समाज में हमें आगे बढने का मौका दिया। साथ ही कु0 रिंकी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप भी एक बेटी हैं हम सभी बेटियाॅं आपको अपना आदर्श मानती है और आगे चलकर आप जैसा बनकर देश विदेश में अपना नाम रोशन करने की इच्छा प्रकट की। जिलाधिकारी द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत बच्चों को किताबे, ड्रेस, बस्ता, कोरोना किट का वितरण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस समय 224 बच्चियाॅं पूर्व से तथा लगभग इस वर्ष 150 बच्चियों को जालौन एजू केशन ट्रस्ट द्वारा सहयोग दिया जायेगा।
इसी क्रम में बेटी बचाओ, बेटी बढाओं के अन्तर्गत राजकीय बालिका इं0का0 उरई में सेनेटरी पैड बैंडिंग मशीन का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा किया गया। यह दोनो मशीनें भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि0 द्वारा स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत विद्यालय को उपलब्ध कराई गईं। इस मशीन में यदि 5 रू0 का सिक्का डाला जायेगा तो एक सेनेटरी पैड आॅटो मेटिकली निकलकर आ येगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बालिकाओं को स्वच्छता एवं साफ-सफाई का महत्व बताते हुये स्वस्थ जीवन के सूत्र बताये।
किशोरी शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के तहत डीएम ने बच्चियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया
Read Time4 Minute, 42 Second