प्लेटफार्म पर मां ने दिया शिशु को जन्म

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(मो0 रिजवान) मिर्जापुर जीआरपी पुलिस ने अपनी तत्परता व सूझबूझ से प्लेट फार्म पर बैठी महिलाओं के सहयोग से प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने प्लेट फार्म पर ही बच्चे को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई गुरुवार की रात को बेगम पत्नी महबूब निवासी साकिम तिथियां जिला पूर्णिया बिहार 35 वर्ष अपने पति के साथ रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से किशनगंज की यात्रा महानंदा एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-4 बर्थ नंबर 18,20 पर यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उक्त महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन के रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पहुंचने के उपरांत अपने पति के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर उतर गई तथा जब इसकी सूचना प्लेटफार्म ड्यूटी पर लगे कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह को मिली। कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह द्वारा सूझबूझ का परिचय देतेे हुए प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य महिलाओं से उक्त महिला यात्री बेगम की सहायता करने के लिए निवेदन किया जिससे प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य महिलाओं ने उक्त महिला के प्रसव पीड़ा के दौरान काफी सहयोग किया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने जीआरपी पुलिस के इस कार्य की सराहना की।

Next Post

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

(अकील […]
👉