15 जुलाई को होगी सपा नगर कार्यालय पर बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 34 Second

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 15 जुलाई को विभिन्न मुद्दों को लेकर सदर तहसील पर शान्तिपूर्ण होगा धरना-शासन प्रशासन ने व्यवधान डाला तो हो सकता है उग्र प्रदर्शन जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी (रवीन्द्र यादव)

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर की चैक कार्यालय पर 15 जुलाई को सभी तहसीलों पर प्रदेश व्यापी धरना और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने को लेकर महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन के अस्व स्थ होने के कारण महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट के संचालन मे बैठक मे धरने को सफल बनाने को रणनीति बनाई गई।महानगर के पदाद्दि कारीयों सभी चैदह फ्रन्टल संगठनों शहर की तीनो विद्दान सभा व सासंद पूर्व सांसद, विधायक पूर्व विद्दा यक, तीनो विधान सभा से विधान सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदक, पार्षद व पूर्व पार्षद को धरना स्थल पर अधिक से अधिक लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई। महासचिव रवीन्द्र यादव ने बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखि लेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अद्दि कृत मुद्दों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए पूर्णत्या शान्तिपूर्ण तरीके से धरना देने की बात कही गई। सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव जी के अनु सार संयम और अनुशा सित तरीके से कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए धरना देने से लोगों को अवगत कराया। कहा गया शासन प्रशासन अगर धरने मे व्यवद्दान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उग्र आन्दोलन के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। बैठक में रवीन्द्र यादव, महेन्द्र निषाद, इसरार अन्जुम, विजय वैश्य, मोईन हबीबी, तारिक सईद अज्जू, मो. गौस, ओ पी यादव, वकार अहमद, मंजू यादव, मंजू पाण्डेय, प्रतिमा रावत, रेनू गौतम बालमीकि, बीना यादव, सुषमा यादव, मशहद अली खाँ, अब्दुल समद, शाहिद प्रधान, सै.मो.अस्करी, महेष निषाद ,पप्पू पासी, सै.मो.हामिद, मो.हसीब, मो.सऊद, मो.तहजीब, संतोष कुमार निषाद, भोला पाल, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, शिवशंकर विश्वकर्मा, पंकज साहू, शिव ओम सिंह पटेल, जयशंकर रावत, आशीष कुमार कनौजिया, आसिफ हुसैन, आसिफ अन्सारी, उदय सिंह हेमन्त, शुभम यादव, अरशद हुसैन, राजेश यादव, दिनेश प्रजापति, विशाल सिंह, विकास कुमार केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

नीति आयोग के इन्डीकेटर्स की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

(नन्द […]
👉