अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 73 वां स्थापना दिवस

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(गब्बर सिंह/राममिलन) लालगंज (रायबरेली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायबरेली जनपद की लालगंज इकाई में वृक्षारोपण व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अभाविप के विभाग प्रमुख अनिल साहू ने स्थापना दिवस के विषय में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। रायबरेली विभाग की विभाग सह छात्रा प्रमुख अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि अभाविप की स्थापना 9 जुलाई 1949 से अब तक परिषद निरंतर ऊर्जा संपन्न युवाओं व युवतियों को संगठित करने का कार्य किया है, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम मे आए पदाधिकारियो व सदस्यों ने कस्बे के बैसवारा इंटर कालेज में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के इस मौके पर रायबरेली विभाग के विभाग सह प्रमुख बी.के शुक्ला, राष्ट्र सेविका समिति रायबरेली विभाग की विभाग कार्यवाह मधु शर्मा, रायबरेली जिला के पूर्व जिला संयोजक स्नेह दीक्षित, लालगंज नगर के नगर मंत्री त्रंबकेश्वर पांडे, अविरल सिंह, ओमनी गुप्ता, प्रवीण शुक्ला, साक्षी सिंह, अंकित पाल, नंदिनी सिंह, किशन सिंह, रामजी यादव, आकांक्षा गुप्ता, अमर, दिव्या तिवारी, गौरव साहू, महिमा बाजपेई, किशन सिंह, अनमोल सोनी, विघ्नहर्ता फाउंडेशन के आनंद विश्वकर्मा, अभाविप की दिव्या तिवारी, अनमोल सोनी आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

Next Post

तहसील ऊँचाहार में 5 ग्रामों की भूमि, गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनग्र्रहीत -डीएम

(चंद्रेश […]
👉