फिल्मनिर्माता रोहित शेट्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज देश भर में सिनेमाघरों के फिर से खुलने पर निर्भर करती है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से तीन बार इस फिल्म की रिलीज की तारीख़ को आगे बढ़ाया गया।
मुंबई। फिल्मनिर्माता रोहित शेट्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज देश भर में सिनेमाघरों के फिर से खुलने पर निर्भर करती है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से तीन बार इस फिल्म की रिलीज की तारीख़ को आगे बढ़ाया गया। रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ सवाल तो यह है कि सिनेमाघर कब खुलेंगे?’’ यह फिल्म पिछले साल 24 मार्च को ही रिलीज होने वाली थी।
फिल्मनिर्माता और ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के मेजबान ने कहा कि इस शो के निर्माताओं ने केप टाउन, दक्षिण अफ़्रीका में पिछले महीने इसकी शूटिंग के दौरान कोविड-19 से संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन किया। इसका प्रसारण 17 जुलाई से होगा।