सेमीफाइनल में सबा बुतूल ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 47 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। शहर के सब्जी मंडी निवासिनी सबा बुतूल आब्दी नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के फाइनल खिताब से चूक गई।
सबा बुतूल आब्दी ने चैंपियनशिप के सेमीफाइल तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रायबरेली ही नही पूरे देश का नाम रौशन किया है सबा बुतूल आब्दी का चयन नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियन 2021 के लिए हुआ था जिसमे सबा बुतून ने बेहतर प्रदर्शन कर चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ी नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 20 अक्टूबर को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स न्यू दिल्ली में हुआ था जिसका समापन 22 अक्टूबर को होगया रायबरेली की बेटी सबा बुतूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद रायबरेली पहुँची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद ग्रेपलिंग जर्नल सेक्रेटरी बिरजू शर्मा व उत्तर प्रदेश के सेक्रेटरी मनोज कुमार यादव द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र व सील्ड देकर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर सबा बुतूल की माँ भी मौजूद रही सबा बुतूल के रायबरेली पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोगों ने भव्य स्वागत किया और जमकर हौसला अफजाई किया।

Next Post

E-Paper 30 October 2021

Click […]
👉