समाजवादी युजन सभा की समीक्षा बैठक सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 46 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बहराइच समाजवादी युवजन सभा के प्रभारी प्रदेश सचिव दीपराज यादव एवम् प्रदेश प्रवक्ता शैलेश यादव युवजन सभा संगठन विस्तार तथा मिशन 2022 को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक युवाओं को जोड़ने के लिए समीक्षा बैठक करने आए इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष अफशाल शानू के नेतृत्व में किया गया !
प्रभारी दीपराज यादव व शैलेश यादव का भव्य स्वागत मरोचा मोड़ से होते हुए डिग्री कालेज तिराहा पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष अफशाल शानू के नेतृत्व में किया गया !
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी दीपराज यादव यादव ने कहा कि सभी समाजवादी युवा साथी अपने अपने बूथ को मजबूत करते हुए बुथ स्तर तक ज्यादा से ज्यादा युवाओं को को जोड़ने की अपील की एवं बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में रखने की अपील की !
आगेभाजपा पर निशाना साधते हुए प्रभारी दीप राज यादव ने कहा कि समाज में भेदभाव और विपक्ष के प्रति बदले की भावना से कार्रवाई होने से भाजपा सरकार जनता की निगाहों में अपनी साख खो चुकी है और अच्छे दिनों की जनता की उम्मीदें टूट गई हैं.’ उन्होंने दावा किया, ‘2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की विदाई और समाजवादी सरकार बनने में गिने-चुने दिन रह गये हैं और 350 से ज्यादा विधायकों की ताकत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बहुमत में आएगी।
प्रदेश प्रवक्ता शैलेश यादव ने समीक्षा बैठक में युवाओं को संबोधित करते हुए ने कहा कि पार्टी को बूथस्तर तक मजबूती देकर ही हम झूठ, फरेब और धांधली की राजनीति का मुकाबला कर सकेंगे. हमारा एजेंडा प्रदेश के सर्वोन्मुखी विकास का है और इसके लिए 2022 में समाजवादी सरकार बनाना आवश्यक है।
इस अवसर पर युजन सभा के जिला व विधान सभा कमेटी के सभी पद अधिकारी उपस्तिथ रहे।

Next Post

कैबिनेट विस्तार में 43 मंत्रियों ने ली शपथ, सहयोगी दलों का बढ़ा कद, नए मंत्रियों के बारे में जानें

(शमशाद […]
👉