पोस्ट आफिस की इस स्कीम में करें निवेश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 53 Second

(सुन्दर लाल) हर माता- पिता अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में पढ़ाई भी महंगी होती जा रही है। ऐसे में अपने बच्चे पर खर्च कर पाना सभी के लिए संभव नहीं हो पाता है। लेकिन पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपके बच्चे की पढ़ाई आसानी से हो सकती है। आपके खर्च का बोझ भी कम हो जाएगा। पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने मुनाफा कमा सकते हैं। अकाउंट के साथ कई फायदे भी आपको मिल रहे हैं। इस अकाउंट को 10 साल के ज्यादा बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता है। अगर आप अपने बच्चे का पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते हैं तो उससे मिलने वाले इंटरेस्ट से आप उनकी ट्यूशन फीस भी भर सकते हैं। इन खातों को आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं। इन खातों को खुलवाने के लिए आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड देना पड़ सकता है। इसके तहत कम से कम आपको 1000 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। वर्तमान में इस स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट 6.6 फीसदी है। आपकी उम्र 10 साल से ज्यादा है तो आप यह खाता खुलवा सकते हैं। 10 साल से कम उम्र है तो आप अपने बच्चे के बदले परेंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। स्किम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। इसके बाद इसे बंद भी किया जा सकता है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो 10 साल 9 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा। मान लीजिए कि आप इस खाते में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 6.6ः ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 1100 रुपए बनेंगे। 5 साल में अगर हम ब्याज पर नजर डालें तो यह 66 हजार तक हो सकता है। इतने रुपए पाने के साथ ही आप अपनी मूल राशि को भी हासिल कर सकते हैं। इस अकाउंट को आप मिलकर भी खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में अगर आप 3.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 1925 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप 4.5 लाख जमा करते हैं तो हर महीने 2475 रुपये का लाभ ले सकते हैं।

Next Post

कोरोना ने कम की बर्दाश्त करने की क्षमता, जल्दी आने लगा गुस्सा

(हरी […]
👉