इस वजह से कभी पिता नहीं बन पाए दिलीप कुमार, अपनी संतान ना होने का हमेशा रहा दुख

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 12 Second
  • जुलाई 7, 2021   

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो हमेशा उनके साए की तरह उनके साथ रहीं लेकिन अभिनेता को अपने बच्चे ना होने का दुख हमेशा रहा। इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। 98 वर्ष की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो हमेशा उनके साए की तरह उनके साथ रहीं लेकिन अभिनेता को अपने बच्चे ना होने का दुख हमेशा रहा। इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था।

आपको बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की अपनी कोई संतान नहीं है। दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी द सब्स्टांस एंड द शेडो में बताया था कि सायरा जब पहली गर्भवती हुईं तो उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई थी। जिस वजह से 8 महीने के गर्भ में पल रहे बच्चे को सर्जरी के जरिए पैदा नहीं किया जा सकता और इसी वजह से गर्भ में ही दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।

1972 में पहली बार गर्भवती हुई थीं सायरा

यह बात है साल 1972 की जब सायरा बानो पहली बार गर्भवती हुई थीं। इसके बाद ब्ल़ड प्रेशर की समस्या के चलते वह दोबारा कभी मां नहीं बन सकीं। अपनी कोई संतान ना होने की वजह से दिलीप कुमार शाहरुख खान को अपना बेटा मानते थे।

सायरा बानो ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दिलीप कुमार शाहरुख से पहली बार तब मिले जब उन्हें उनकी फिल्म आशना है के मुहूर्त के लिए बुलाया गया था। तब उन्होंने औपचारिक रुप से तालियां बजाई। सायरा ने आगे कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि अगर हमारा बेटा होता तो वह शाहरुख की तरह दिखता।

दिलीप और सायरा की उम्र में 22 साल का अंतर

दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी इस दुनिया के लिए मिसाल है। दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर होने के बावजूद भी उनके रिश्ते पर कभी इसका असर नजर नहीं आया। सायरा अपने पति दिलीप से बइंतहा मोहब्बत करती हैं और इस बात का सबूत उन्होंने हर मोड़ पर अभिनेता का साथ देकर दिया है।

दिलीप और सायरा की मोहब्बत शादी के अंजाम तक तो पहुंची लेकिन कभी माता-पिता ना बन पाने का दुख उन्हें हमेशा रहेगा।

Next Post

E-PAPER 08 JULY 2021

CLICK […]
👉