मुख्यमंत्री योगी ने बनारस की विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 57 Second
  • जुलाई 6, 2021   

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 7 वर्षों में काशी में रिकॉर्ड विकास परियोजनाएं आई और विकास हुआ है। अप्रैल 2019 में इस पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य शुरू होकर गत 30 जून को पूरा हो चुका है। इस दौरान 19.55 करोड़ रुपए लागत से निर्मित मल्टी लेवल पार्किंग गोदौलिया के इस 4 मंजिले सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग का भी निरीक्षण किया।

काशी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हॉउस पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में विकास परियोजनाओं के प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार की रात पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में 18.94 करोड़ रुपए धनराशि लागत से निर्मित 50 शैया महिला चिकित्सालय (एमसीएच विंग), 50.17 करोड़ रुपए लागत से निर्मित वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर रेलवे के समपार संख्या 20 स्पेशल पर 3 लेन ऊपरगामी सेतु के निर्माण कार्य तथा 19.55 करोड़ रुपए से निर्मित गोदौलिया मल्टी लेबल पार्किंग की पूर्ण हो चुके विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान 19.55 करोड़ रुपए लागत से निर्मित मल्टी लेवल पार्किंग गोदौलिया के इस 4 मंजिले सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग में 375 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर 33 दुकानें भी बनी है। पर्यटन सुविधा केंद्र भी यहां मौजूद होगा। पेयजल व शौचालय की सुविधा भी यहां है। अप्रैल 2019 में इस पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य शुरू होकर गत 30 जून को पूरा हो चुका है। इस पार्किंग से गोदौलिया, दशाश्वमेध और काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले सैलानियों को सहूलियत हो जाएगी।

Next Post

पीपीए रद्द होने तक मुफ्त बिजली के खोखले वादे का कोई मतलब नहीं है : नवजोत सिद्धू

 जुलाई […]
👉