(देवेंद्र कुमार सिंह) सीतापुर। दिनांक 5 जुलाई 2021 को नगर पालिका परिषद सीतापुर की सामान्य बोर्ड बैठक आयोजित की गई, इस बोर्ड बैठक के एजेन्डे में नगरपालिका का मासिक आय व्यय स्वीकार किया गया।
परिषद में अति आवश्यक सेवाओं कार्यों से संबंध आउटसोर्सिंग कर्मियों श्रमिकों की माह जुलाई 21 तक स्वीकृति एवं वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर के मुख्य नालों की समुचित सफाई व्यवस्था तत्काल किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही पर विचार किया गया, नगर में जहां जल भराव होता है।
उन स्थलों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई जिसमें राघवेंद्र प्रताप सिंह अवर अभियंता सिविल वह टीम अध्यक्ष व सौम्या मिश्रा अवर अभियंता जलकल टीम सदस्य व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक टीम सदस्य नियुक्त किए गए सभासद धीरज पाण्डेय ने कहा मोहल्ला रोटी गोदाम की मुख्य सड़क काफी जर्जर है पुनः नई रोड निर्माण की आवश्यकता है साथ ही साथ वार्ड की छोटी-छोटी नाली व पट्टे टूटे हैं उनकी मरम्मत की भी आवश्यकता है।
इस पर अध्यक्ष जी ने जल्द ही उनका निर्माण कार्य किए जाने का आदेश पारित किया, बैठक में लगभग सभी सभासदगण अधिशासी अधिकारी व नगरपालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
सीतापुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक संपन्न
Read Time1 Minute, 57 Second