नोडल अधिकारी ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 26 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। प्रदेश की प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासनध्नोडल अधिकारी श्रीमती अनीता सिंह ने जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अद्दी क्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों तथा क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ ब्लाक फखरपुर की ग्राम पंचायत सौगहना में पौधरोपण किया तथा मौजूद लोगों को पेड़ सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बेहद आवश्यक है। हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक संख्या मे पौधरोपण करना चाहिए। जिससे आक्सीजन की कमी न होने पाये।
उन्होने कहा कि पेड़ ही जीवन है। कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी से काफी लोग आहत हुए है। इसलिए सभी का नैतिक कर्तव्य है कि पेड़ अवश्य लगाए।
पौधरोपण के पश्चात उन्होने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पौधरोपण के चारों तरफ चारदीवारी करें जिससे पौधों की सुरक्षा हो सके। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि पौधरोपण करना बड़ी बात नहीं पौधों को जीवित रखना बड़ी बात है। ग्राम सौगहना मे आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग तीन हजार पौधो का रोपण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, उपायुक्त श्रम रोजगार के.डी. गोस्वामी, एडीओ आईएसबी मृत्युंजय यादव, एडीओ को-आपरेटिव अतुल श्रीवास्तव, एपीओ अंकित सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान मो नसीम, पूर्व प्रधान अज्जन अली, रोहित कुमार मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Next Post

उत्तराखंड में बदलाव से भाजपा में उथल-पुथल, धामी को आगे करना फायदेमंद होगा या नुकसानदेह?

जुलाई […]
👉