Read Time1 Minute, 36 Second
अभिनेत्री करिश्मा कपूर वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अभिनय देव करेंगे। यह सीरीज अभीक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो’ द्वारा किया जाएगा। करिश्मा कूपर इसमें एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी।
मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अभिनय देव करेंगे। यह सीरीज अभीक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो’ द्वारा किया जाएगा। करिश्मा कूपर इसमें एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘ब्राउन’ की कहानी न केवल रोमांचक है, बल्कि एक कलाकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण भी है और इसलिए ही मैं इसकी ओर आकर्षित हुई। मैं शूटिंग करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’’