अभिनेत्री करिश्मा कपूर वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में आएंगी नजर, अभिनय देव करेंगे निर्देशन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

 

  • अप्रैल 18, 2022  

अभिनेत्री करिश्मा कपूर वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अभिनय देव करेंगे। यह सीरीज अभीक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो’ द्वारा किया जाएगा। करिश्मा कूपर इसमें एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी।

निर्देशक देव ने कहा, ‘‘ ‘ब्राउन’ एक बहुत ही अच्छी तरह से गढ़ी गई कहानी है, जो मुझे लोगों की मानसिकता और रिश्तों की गहराई में उतरने का मौका देती है।’’ वेब सीरीज ‘ब्राउन’ की शूटिंग इस महीने शुरू होगी।

 

Next Post

नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा ने अपने फैंस को दी सलाह, वीडियो शेयर करके कह डाली यह बड़ी बात

अप्रैल […]
👉