दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में 40वां वार्षिक खेल समारोह प्रकृति और खेलभावना के संग सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 41 Second

परेड, ड्रिल, फैशन शो और एथलेटिक्स में दिखी प्रतिभा , सुभाष सदन चैंपियन, गांधी सदन ने जीती काक हाउस शील्ड
(राममिलन शर्मा)
रायबरेली, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, गंगागंज मे 40वां सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की निदेशिका ए. सिद्धू, प्रधानाचार्या प्रेरणा श्रीवास्तव और निधि शर्मा के नेतृत्व में हुआ। प्रधानाचार्या ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह का शुभारंभ माल् यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत से हुआ, जिसने प्रकृति की पवित्रता और सका रात्मक ऊर्जा का संदेश दिया। परेड और असेंबली ने अनुशा सन और एकता की झलक प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि डा. गौरव गुप्ता द्वारा मशाल प्रज्ज् वलन संकल्प और ऊर्जा का प्रतीक बना, वहीं गुब्बारों का आकाश में उड़ना आशा और नई संभावनाओं का संदेश लेकर आया। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
शपथ ग्रहण और परेड की विदाई के उपरांत आकर्षक आर्केस्ट्रा प्रस्तुति हुई। सांस्कृ तिक और खेल गतिविधियों में केजी सेक्शन का फैशन शो, सन से मून सैल्यूटेशन, रिले रेस, 100 मीटर दौड़ सहित फिट मोदीयंस स्ट्रान्ग मोदीयंस और रेडिएंट एक्स प्रेशन जैसी ऊर्जावान ड्रिल्स शामिल रही , जिन्होंने बच्चों की शक्ति, संतुलन और ताल मेल को दर्शाया। पूरे वर्ष की प्रतियोगिताओं के आधार पर सुभाष सदन को चैंपियन ट्राफी तथा गांधी सदन को काक हाउस शील्ड प्रदान की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस ड्रामा “रूट्स टू विंग्स” ने विकास और परिवर्तन की कहानी को जीवंत किया, जबकि “रेट्रो वर्सस मेट्रो” ने दो पीढ़ियों के सांस्कृतिक संगम को मंच पर उतारा।
निदेशिका ए. सिद्धू के प्रेर णादायक संबोधन में प्रकृति, संवेदना और संतुलित विकास पर जोर दिया गया। रस्सा कशी में विद्यार्थियों ने टीम वर्क और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डा. गौरव गुप्ता का परिचय, संबोधन और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधाना चार्या के धन्यवाद प्रस्ताव, राष्ट्रीय गान और सुव्यवस्थित प्रस्थान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआा। पूरे आयोजन ने प्रकृति, खेलभावना और विद्यालय के शिक्षा दर्शन सहयोग, आत्मनिर्भरता और संतुलन को उजागर किया।

Next Post

योगी आदित्यनाथ की हुंकार, बोले- विदेशी आक्रांता हमारे आदर्श नहीं हो सकते

(राजेश […]
👉