मुडिया डीह आश्रम के दंगल केसरी बने जम्मू के राकेश पहलवान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 9 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। बछरावां क्षेत्र के पठान गांव में स्थित प्रसिद्ध मुडिया डीह आश्रम में प्रदेश स्तरीय 25 वां विराट दंगल, मेला आयोजित हुआ। डे – नाइट दंगल का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने किया। फाइनल कुश्ती में जम्मू कश्मीर के पहलवान राकेश चैंपियन बने। नेपाल और देश के अन्य प्रांतों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया।
राजा भानु प्रताप सिंह की स्मृति में 11000 की फाइ नल कुश्ती राजा दिग्विजय सिंह के द्वारा कराईं आयीं। चैलेंज कुश्ती राकेश जम्मू कश्मीर व कानपुर के रवि पहलवान के बीच लड़ी गयीं। कांटे की यह कुश्ती घ्16000 तक पहुंच गयी।
आखिरकार राकेश पहल वान ने रवि को चारों खाने चित्त करके दंगल केसरी बने। इसके पहले सेमी फाइनल कुश्ती राकेश जम्मू व नितिन गाजियाबाद और रवि कानपुर व इटावा के विकास के मध्य हुई। सेमी फाइनल जीतकर राकेश और रवि पहलवान फाइनल में पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्मृति में रूपये 11000 की कुश्ती ठाकुर बबलू सिंह मेरठ एवं कानपुर के शोभित पहलवान के बीच हुई। जिसमें बबलू को जीत मिली। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की स्मृति में 5100 की कुश्ती उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव के द्वारा कराईं आयीं। जिसमें रवि यादव ने बनारस के श्यामाशीष को पटखनी दी। इसके अलावा नेपाल से आये पहलवान मेवा थापा, अयोध्या के बाबा बजरंगी, बनारस के दुर्वासा, रेलवे के शनि, गाजीपुर के नौशाद, दिल्ली के पहलवान नितिन यादव, हरियाणा आदि जनपदों से आए पहलवान रोमांचक कुश्तियां जीतने में सफल रहे।
दंगल में अतिथि जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुडिया डीह आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीकृष्ण महा राज देश की पुरानी परम्परा कुश्ती को आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहे है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव ने महंत श्री कृष्ण महा राज के प्रयास की सराहना करते हुए कहा उनके द्वारा दंगल की प्राचीन प्रथा को संजोने और देश की भावी पीढ़ी को नशा मुक्त करने के अभियान की जीतनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।
आयोजक महंत श्री कृष्ण महाराज ने सिल्वर जुबली दंगल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उद्घोषक मंडल में शामिल दंगल के संस्थापक अध्यक्ष हीरा लाल यादव, शिक्षक प्रवेश यादव, नीरज चैरसिया, जय किशन कनौ जिया ने पहलवानों उत्साह बढ़ाया, जोश पैदा किया। रेफरी की भूमिका सुरेंद्र पाठक ने अदा की।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, एनपीएस के प्रबंद्दक शशिकांत शर्मा, धरती पुत्र मुलायम सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के आरपी राजन, अखिलेश माही, राम विलास यादव, शशि कपूर और पुष्कर पाल ने तरफ से विजेता उप विजेता पहलवान को पुरस्कार, शील्ड देकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, एसडीएम स्नेहलता, यादवेंद्र पाल, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, जूही सिंह, डीके सिंह, नपाप अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, वीके शुक्ला, डा. मनीष सिंह चैहान, मनजीत सिंह, योगेश मोहन घिल्डियाल, राकेश, प्रथम यादव, संतोष चैरसिया डीडीसी वीरेंद्र यादव, भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

👉