(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। नगर के अंग्रेजी माध्यम के अग्रणी शिक्षण संस्थान एस.जे.एस पब्लिक स्कूल लालगंज में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक एवं धूमधाम से डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने डा राधा कृष्णन जी के तैलीय चित्र का माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रबं धक श्री अग्रज सिंह ने अपने संदेश में सभी लोगों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए तथा शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी अपने शिक्ष कों को गुरु, टीचर्स, शिक्षक आदि ऐसे कई नाम से बुलाते हैं, लेकिन जब भी हम अपने टीचर्स का नाम लेते हैं, तो मन में एक आदर, सम्मान की भावना जाग जाती है। सत्य और न्याय के रास्ते पर चलना हमें शिक्षक ही सिखाते हैं और साथ में जीवन की कठि नाइयों से लड़ना भी हमें शिक्ष कों की प्रेरणा से ही प्राप्त होता है। शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद जलकर सबको उजाला देता है। इसी कड़ी में विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने कहा कि हमारे समाज के वास्त विक शिल्पकार शिक्षक ही होते हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं इसमें मेरे शिक्षकों का ही सबसे ज्यादा हाथ रहा है। शिक्षक के बिना आप कित ने भी सफल हो पर सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकते हैं।
यह दिन हमारे उन सभी शिक्षकों, गुरुओं को समर्पित है जिन्होंने हमें ज्ञान, समझ और आत्म-समर्पण जैसे महत्व पूर्ण मूल्यों को सिखाया। कार्य क्रम के इस अवसर पर विद्या लय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
‘शिक्षक’ ही श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माता — एस.जे.एस. लालगंज
Read Time2 Minute, 37 Second