अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से शहर का होगा सौंदर्यीकरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 5 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश के क्रम में नगर पालिका रायबरेली जन पद के सौर्न्दीयकरण के लिए पूरी तरह कटिबंध नजर आ रही है। इसके लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है। अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से शहर को ब्यूटीफुल बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा सिविल लाइन चैराहा, राज घाट तिराहा, झलकारी बाई, डीएम रेजिडेंसी, राजघाट तिराहा, जिला हास्पिटल, गोरा बाजार, आईटीआई चैराहा, मुंशीगंज, भदोखर आदि स्थानों के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट,सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा ही सुपर मार्केट में प्रचार प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी।
इन कार्यों में सहयोग के लिए रायबरेली विकास प्राद्दि करण, एनटीपीसी, विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग को भी लगाया गया है। संबंधित विभागों को कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। जिनमें से कुछ कार्य तीन माह और कुछ कार्य छः माह के अंदर किए जाएंगे। डीएम आवास रोड के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा योगासन, सर कार की योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। नगर पालिका द्वारा ही 66 फुटा रोड, सारस होटल और वन स्टॉप सेंटर के पास रोड निर्माण और उसकी रिपेयरिंग का कार्य कराया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा त्रिपुला चैराहा से मुंशीगंज तक ग्रीन बेल्ट का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका द्वारा त्रिपुला, लखनऊ रोड, मुंशीगंज, प्रयागराज रोड, सुल्तानपुर रोड फ्लाईओवर, राजघाट, कानपुर रोड पर स्वागत गेट लगाए जाएंगे। विद्युत विभाग द्वारा सिविल लाइन एवं सर्वोदय नगर फ्लाई ओवर के पास लाइटिंग और वाल पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा। नगर पालिका द्वारा जेल गार्डन रोड पर सब्जी और फलों के पटरी विक्रेताओं को उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। डिग्री कालेज चैराहा, हाथी पार्क और रतापुर चैराहा पर वर्टिकल गार्डन का निर्माण कराया जाएगा। राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा सुल्तान पुर रोड फ्लाईओवर और सिविल लाइन से बरगद चैराहा तक स्ट्रीट पोल लाइटिंग कराई जाएगी। नगर पालिका द्वारा बरगद चैराहा, मामा चैराहा, फायर और विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक के दोनों तरफ उच्च प्रकाश स्तंभ स्था पित किए जाएंगे। नगर पालिका द्वारा सभी प्रमुख बाजार स्थ लों पर डस्टबिन रखे जाएंगे।

Next Post

E-PAPER 13 JULY 2024

CLICK […]
👉