ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भगवदीय आयोजनों में उमड़े श्रद्धालु

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 1 Second

(राममिलन शर्मा)
लालगंज (रायबरेली)। कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल वार को हनुमान भक्तों ने जगह -जगह भंडारों का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिरों में भगवान बज रंगबली के भक्तिमय गीतों की धूम रही। कई स्थानों पर अखंड रामचरितमानस पाठ और सुंदरकांड के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। पूरे मौहारी गांव में सोशल मीडिया इनफ् लुएंसर व समाजसेविका पूनम श्री ने भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर भंडारा शुरू कराया। भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी, तहरी और खीर का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता दीपेंद्र गुप्ता भी शरीक हुई।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्र कार उमेश श्रीवास्तव, सुशील शुक्ला, शेर बहादुर सिंह, पत्र कार दिलीप कुमार शर्मा, अभि षेक शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्य वाहक उधम जायसवाल, भोला सिंह, राजेंद्र सिंह, साहिल श्रीवास्तव, मनोज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बेहटा चैराहा के हनुमान मंदिर, आचार्य नगर, कोतवाली परिसर, करुणा बाजा र चैराहा सूदन खेड़ा में बिंदेश प्रजापति ने बजरंग बली मंदिर पर भोग लगाकर प्रसाद वित रित किया। कई स्थानों पर भी प्रसाद वितरित किया गया।

Next Post

E-PAPER 13 JUNE 2024

CLICK […]
👉