’संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की टक्कर से हुई युवक की मौत’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 2 Second

(आर पी सिंह चैहान)
डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बबुरिहा पूरे दुबे पुर मजरे बलीपुर निवासी रोशन कुमार पुत्र राम सेवक उम्र लगभग 45 वर्ष की टे्न की चपेट में आने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार पत्नी मंजू देवी उम्र 42 वर्ष ने बताया कि मेरे पति व 10 वर्षीय पुत्र और मै शाम को खाना खाकर सो गये, जब हम सुबह उठे तो वह अपने बिस्तर पर नही थे तब मैंने जगह- जगह ढूंढना और पूछना शुरू किया लेकिन पता नही चल पा रहा था जब ट्रेन की पटरी की तरफ जा ही रही थी कि तभी वहाँ देखा कि ट्रेन गाँव के पास ही खड़ी हो गई और जोर- जोर से हार्न दे रही थी तब हमारे गाँव के लोग और हम वहाँ पहुंचे तो अवाक रह गये कि हमारे पति रोशन कुमार का शव विक्षिप्त अवस्था में वहाँ पड़ा हुआ था ये देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और 10 वर्षीय बेटा व बेटी विद्यावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों की मदद् से स्थानीय चैकी व प्रधान प्रति निधि अरूण कुमार सिंह (अनीश काका) को दी, किसी को कुछ पता नही की रोशन कुमार पुत्र रामसेवक ने ट्रेन से टक् कर हुई या खुद ही ट्रेन के आगे आ गये! इन कारणो का पता नही चल पाया है मौके पर त्. च्. थ् प्रभारी भी पहुँच कर कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं अभी तक कुछ पता नही चल पाया। घुरवारा चैकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेजा।

Next Post

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रयागराज पुलिस और प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध

(मो0 […]
👉