नमूने जाँच की आँच में न तपाया जाए दवा विक्रेताओं को – टण्डन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(बीके सिंह) सीतापुर।
केमिस्टस एण्ड ड्रागिस्टस एसोसिएशन सीतापुर की एक बैठक नगर के एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में नवनि र्वाचित जोन अध्ययक्ष गोपाल टण्डन व जोन सचिव हरीश चन्द्र साह जी का जोरदार स्वागत अंगवस्त्र माला व स्मृति चिन्ह् देकर किया गया। सभा को औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता कुरील व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजीव सिंघल द्वारा आनलाइन तक नीक के माध्यम से सम्बोधित किया गया। श्री साह द्वारा अपने संबोधन में जी एस टी की जटिल प्रक्रिया को लेकर कड़ा विरोध जताया व भारत सरकार की ओटीसी की दवाओं को किराना की दुकानों पर बिकवाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। श्री टण्डन द्वारा दवाओं के नमूने की जांच की आंच दवा विक्रेताओं व उत्पादकों पर नहीं बल्कि उन अधिकारियों पर आनी चाहिए जिनके द्वारा उस दवा की जांच रिपोर्ट उत्पादन के समय हस्ताक्षरित की गई है।
संरक्षक प्रदीप धवन द्वारा दवा व्यवसाय में संगठन के महत्व को बताया, महामंत्री बसंत द्वारा आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि संगठन के प्रति मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करता रहूँगा और संगठन के प्रति कभी भी किसी भी तरह की जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा संगठन के साथ खड़ा हूँ और दवा व्यवसाय को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके प्रति भी लोगों को जाग रूक किया, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रस्तोगी द्वारा दवा के आनला इन व्यापार पर आर-पार की लड़ाई के लिए सदस्यों को तैयार रहने का आह्वान कि या। बैठक में लखनऊ, लखीम पुर, के अलावा जनपद के महमूदा बाद, बिसवां, सिधौली, लहर पुर, हरगांव, महोली, मिश्रिख, नगर के दवा विक्रेता समेत करीब 150 लोग उपस्थित रहे, युवाओं में विशेष उत्सा ह दिखा। सभा का उपाध्यक्ष सैलेश महेंद्र द्वारा किया गया।

Next Post

मतदान के दिन राहुल गांधी ने रायबरेली में डाला डेरा, हनुमान मंदिर में की पूजा, मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

(राममिलन […]
👉