Read Time1 Minute, 10 Second
(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव) दीनशाहगौरा,रायबरेली। विकास खण्ड दीनशाह गौरा अन्तर्गत ग्राम प्रधान रिसी प्रसाद ने गांव में भाजपा के लिए पहले घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए वोट मांगें। फिर प्रधान जी ने अष्टभुजी मंदिर के पास से भाजपा विजय रैली निकाली। जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद, योगी आदित्यनाथ जिन्दाबाद, अमित शाह जिन्दाबाद के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। मतदाताओं से प्रधान ने सबसे पहले पोलिंग बूथ पर जाकर शत् प्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मेड़ीलाल,बचई कोरी राज मौर्य, राजू प्रेम श्रीवास्तव, रामबख्श सुमित्रा, अमजद, रज्जन सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे।